Friday, April 4, 2025

पंचतत्व में विलीन हुए मनोहर पर्रिकर, बड़े बेटे ने दी मुखाग्नि

पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री और देश के पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का रविवार देर रात 63 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. सोमवार को पणजी में उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. पर्रिकर के बड़े बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी. मनोहर पर्रिकर को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उमडे.

मनोहर पर्रिकर को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, रामदास अठावले, केंद्रीय मंत्री सुभाष भामरे ने श्रद्धांजलि दी. इस दौरान जवानों ने उन्हें सलामी भी दी.

बता दें, मनोहर पर्रिकर एडवांस्ड पैंक्रियाटिक कैंसर से ग्रस्त थे, जिसका पता पिछले साल फरवरी में चला था. उसके बाद उन्होंने गोवा, मुंबई, दिल्ली और न्यूयॉर्क के अस्पतालों में इलाज कराया. लेकिन जिंदगी की जंग में वो हार गए.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles