गोवा के CM प्रमोद सावंत का हरिद्वार दौरा, आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने पर हुई चर्चा

गोवा के CM प्रमोद सावंत का हरिद्वार दौरा, आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने पर हुई चर्चा
Uttarakhand News: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत आज हरिद्वार दौरे पर रहे जहां उन्होंने सबसे पहले पतंजलि योग पीठ पहुंचकर योग गुरु बाबा रामदेव से मुलाकात की और पतंजलि भ्रमण के साथ योग गुरु बाबा रामदेव के साथ योग भी किया। जिसके बाद प्रमोद सावंत जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि से मुलाकात करने उनके हरिहर आश्रम पहुंचे इस दौरान उनके गुरु स्वामी ब्रहमेशानंद भी मौजूद रहे। जहां उन्होंने स्वामी अवधेशानंद के साथ स्पिरिचुअल टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए चर्चा की।
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि देव भूमि मैं आकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है आज में सबसे पहले पतंजलि पहुंचा जहां पर योग गुरु बाबा रामदेव से मैंने मुलाकात की और योग करने के साथ-साथ रिसर्च सेंटर भी मैंने योग गुरु बाबा रामदेव के साथ देखा। इसी के साथ मैंने योग गुरु बाबा रामदेव को गोवा में योग महोत्सव करने के लिए आमंत्रित किया है जो कि उन्होंने स्वीकार भी किया 18, 19 और 20 तारीख को गोवा में के मीरामार बीच होने वाला है।

वही जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद से मुलाकात के बाद गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सामान ने कहा कि हम गोवा में स्पिरिचुअल जोड़ना चाहते हैं। हमारे गोवा में सन सेट और सी टूरिज्म तो पहले से ही है इसीलिए हमने आज स्वामी अवधेशानंद से मुलाकात कि और उनसे आग्रह किया की वह गोवा में एक अपनी कथा का आयोजन करें जिससे पूरा संप्रदाय गोवा आए और गोवा में भी एक भक्तिमय माहौल बने। इसी के साथ हम गोवा में स्पिरिचुअल वैलनेस और मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देना चाहते हैं।
Previous articleभारत की चीन पर एक और डिजिटल स्ट्राइक, सरकार ने 200 से अधिक ऐप पर लगाया प्रतिबंध
Next articleBSP चीफ मायावती ने संत रविदास को किया नमन, भाजपा के लिए कही ये बात !