जूना अखाड़े ने गोल्डन बाबा को दिखाया बाहर का रास्ता, 4 और संतों की छुट्टी

गोल्डन बाबा समेत 5 पदाधिकारियों पर आरोप लगने के बाद जूना अखाड़े के मुख्यालाय बाब सिद्ध मौजगिरी मंदरि में हुई एक बैठक के दौरान फैसले में इन्हें अखाड़े से निकाल दिया है. ये वहीं गोल्डन बाबा हैं जो करो़ड़ों के सोने के आभूषण पहनने की वजह से हमेशा चर्चा में रहते हैं.

पुलिस के गनर को झूठे आरोप में फंसाया

दरअसल, गोल्डन बाबा पर आरोप है कि पुलिस के एक गनर को सोने की चोरी के झठे आरोप में फंसाने के लिए धमकाया था. वहीं इसकी शिकायत जूना अखाड़े से पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने की थी. यही नहीं श्रीमहंत पूजा पुरी ने भी एक पुलिस के लिए गलत भाषा का उपयोग किया और 3 अन्य पदाधिकारियों की भी जूना अखाड़े को शिकायत मिली थी, जिसके बाद इन सभी को जूना अखाड़े ने अखाड़े से बाहर का रास्ता दिखा दिया.

ये भी पढ़ें: इस वजह से बैंक के 10 लाख कर्मचारी आज हड़ताल पर, हफ्ते में सिर्फ एक बार खुले बैंक

ये 4 बाहर

जूना अखाड़े के मुख्य संरक्षक और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महासचिव स्वामी हरि गिरी ने बताया कि गोल्डन बाबा समेत 4 अन्य पदाधिकारियों की शिकायतें मिल रही थी, जिसके बाद जूना रमता पंच ने फैसला लिया और गोल्डन बाबा समेत इन पांचों को अखाड़े से बाहर कर दिया. गोल्डन बाबा के साथ जिन 4 पदाधिकारियों को बाहर किया गया है, उनमें थानापति मनोहर पुरी, श्रीमहंत पूजा पुरी, श्रीमहंत देवेंद्र पुरी और थानापति शिवोम पुरी शामिल हैं.

Previous articleअभिनेत्री चित्रांगदा के पूर्व पति ज्योति रंधावा हुए गिरफ्तार
Next articleक्या दलित सांसद डॉ उदित राज भी हो रहे हैं बागी?