क्या दलित सांसद डॉ उदित राज भी हो रहे हैं बागी?

क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm narendra modi) का मैजिक खत्म हो रहा है? पार्टी नेताओं को 2019 में मोदी की जीत संदिग्ध लग रही है? मोदी अपनी टीम इंडिया का भरोसा खो रहे हैं? क्यों मोदी की टीम आखिर धीरे-धीरे टूट रही है? क्या गठबंधन (gathbandhan) और कांग्रेस (congress) की सरकार नेताओं को आती दिख रही है?

ये सवाल इनदिनों बीजेपी और उनके साथियों के मिजाज से निकल कर सामने आ रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि बीते कुछ दिनों से न सिर्फ पार्टी के सांसद अलग राह पकड़ रहे हैं बल्कि सहयोगी दूसरे दरवाजे खटखटा रहे हैं।

ये भी पढ़ेः राजभर ने फिर दिखाई बीजेपी को आंख, कहा- हिम्मत है तो मंत्री पद से हटा कर दिखाएं

बिखर रहा है कुनबा

हाल ही में बिहार में आरएलएसपी नेता उपेंद्र कुशवाहा ने एनडीए छोड़ दिया। लोजपा ने भी दबाव बनाकर अपनी बात मनवा ली। यूपी में राजभर मोर्चा खोले हुए हैं। बहराइच सांसद ज्योतिबा फूले ने पार्टी से नाराज होकर पार्टी छोड़ दी। अब नई तस्वीर पूर्व आईआरएस और बीजेपी सांसद उदित राज की सामने आई है। जिसमें में गैर बीजेपी नेताओं के साथ नजर आ रहे हैं।

बीजेपी सांसद ने डाली फोटो

तस्वीर उदितराज ने खुद फेसबुक में पोस्ट की है। जिसमें वो बीजेपी छोड़ चुकी ज्योतिबा फूले और एनसीपी की नेता सुप्रिया सुले, सांसद धनंजय माधविक के साथ नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया में इस फोटो के डालने के बाद उदित राज को लेकर भी सियासी गलियारों में ये बात चल निकली है, कि क्या उदित राज भी बागी हो रहे हैं? क्या वो भी नया ठिकाना ढूंढने की तलाश में हैं? राजनीतिक पंडित इस तस्वीर की समीक्षा बेहद गहराई से करने में जुट गए हैं।

हालंकि उदित राज ने बीजेपी से कोई नाराजगी नहीं जताई है। पर बागियों और दूसरी पार्टी के नेताओं के साथ फोटो खिंचाकर चर्चा में जरूर आ गए हैं।

कौन है उदित राज  

उदित राज दिल्ली से मौजूदा बीजेपी के सांसद हैं, इससे पहले वो दलितों की राजनीति करते रहे हैं। साल 2014 में अचानक उन्होंने बीजेपी में आकर चौंका दिया था। उदित राज कभी बसपा सुप्रीमों मायावती के करीबी रह चुके हैं। हाल ही में उन्होंने पांच राज्यों में बीजेपी की हार पर कहा था, आदिवासियों दलितों की नाराजगी की वजह से बीजेपी हारी है। साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ भी की थी।

Previous articleजूना अखाड़े ने गोल्डन बाबा को दिखाया बाहर का रास्ता, 4 और संतों की छुट्टी
Next articleभारतीय सेना ने बनाया नया रिकॉर्ड, 18 हजार फीट की ऊचांई से किया हेलीकॉप्टर रिकवर