Golden Globes 2023: ‘RRR’ के नाटू-नाटू सॉन्ग ने जीता बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग का खिताब

Golden Globes 2023: एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आरआरआर’ के सॉन्ग  नाटू-नाटू ने गोल्डन ग्लोब्स 2023 (80th Golden Globe Awards) में बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग मोशन पिक्चर का खिताब अपने नाम किया है। इस सॉन्ग को म्यूजिक एमएम कीरावनी ने दिया है जबकि इसे काल भैरव और राहुल सिप्लिगुंज ने लिखा है।

बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ‘नाटू-नाटू’ का सामना ‘कैरोलिना’ (टेलर स्विफ्ट) व्हेयर द क्रैडैड्स सिंग, ‘सियाओ पापा’ (एलेक्जेंडर डेसप्लेट, रोबन काट्ज़ और गुइलेर्मो डेल टोरो) – गुइलेर्मो डेल टोरो का पिनोचियो , ‘होल्ड माई हैंड’ (लेडी गागा, ब्लडपॉप, और बेंजामिन राइस) – टॉप गन: मेवरिक और ‘लिफ्ट मी अप’ (टेम्स, रिहाना, रयान कूगलर, और लुडविग गॉरेनसन) – ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर से था।

गौरतलब है कि फिल्म ‘आरआरआर’ में अभिनेता राम चरण और जूनियर एनटीआर ने स्वतंत्रता सेनानियों के रूप में अपनी भूमिका निभाए है, जबकि अजय देवगन, आलिया भट्ट और श्रिया सरन ने अहम अभिनय किया है। फिलहाल इस फिल्म के ऑस्कर में टक्कर देने की संभावना है, लेकिन ऐसा तभी होगा जब यह भारत की ऑफिशियल एंट्री में अपनी जगह बनाएगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles