Good Friday 2019: पूरे विश्व में ईसाई धर्म के लोगों के बीच गुड फ्राइडे शोक दिवस के रूप में मनाया जाता है. प्रभु ईसा मसीह को कई शारीरिक यातनाएं देने के बाद आज के ही दिन सूली पर चढ़ाया गया था. इसे ब्लैक फ्राइडे या होली फ्राइडे भी कहा जाता है. तो आइए जानते हैं कि क्यों मनाया जाता है गुड फ्राइडे.
आपके मन में कई बार यह सवाल आता होगा कि जब इस दिन ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाया गया तो इसे गुड फ्राइडे क्यों कहते हैं तो आपको बता दें ऐसी मान्यता है कि ईसा मसीह ने लोगों की भलाई के लिए अपनी जान दी थी इसलिए इस दिन को ‘गुड’ कहकर संबोधित किया जाता है.
इसके अलावा यह भी मान्यता है कि ईसाईयों के गुरु प्रभु ईसा मसीह पर बहुत सी यातनाएं करने के बाद उन्हें सूली पर लटका दिया था. जिसके बाद उनकी मौत हो गई. लेकिन तीन दिन बाद चमत्कारिक रूप से ईसा मसीह फिर से जीवित हो गए थे. इसलिए गुड फ्राइडे के ठीक तीन दिन बाद लोग ईसा मसीह के दोबारा जीवित होने की खुशी में ईस्टर संडे के रूप में मनाते हैं.
गुड फ्राइडे ऐसे मनाते हैं
ईसाई धर्म के लोग गुड फ्राइडे के 40 दिन पहले प्रभु ईसा मसीह की प्रार्थना और उपवास करने लगते हैं. इस दौरान मांसाहारी आहार करना वर्जित होता है. गुड फ्राइडे के दिन यानी पूरे 40 दिन बाद ईसाई लोग व्रत खोलते हैं और चर्च जाकर ईसा मसीह के बलिदान को याद करते हैं.