akasa air flight : उत्तर प्रदेश के लोगों को योगी आदित्यनाथ सरकार नए वर्ष से पूर्व बड़ी सौगात देने जा रही है. जिसके तहत रविवार यानी 25 दिसंबर से अकासा एयर लखनऊ से अपनी एअर सर्विस शुरू कर रही है. इसने लखनऊ से अपनी दो उड़ानें शुरु की है, एक बेंगलुरु के लिए और दूसरी मुंबई के लिए. सीएम योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) ने लखनऊ से अकासा एयर की सेवाएं प्रारंभ होने पर खुशी व्यक्त करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी हैं.
इस दौरान सीएम ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई उड़ान योजना से उत्तर प्रदेश को काफी फायदा मिल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाज के सबसे निचले तबके के लोगों को भी हवाई यात्रा करने का सपना देखने का अवसर दिया है. उत्तर प्रदेश में हो रही हवाई सेवाओं में सुधार इस बात का प्रमाण है.
इस विशेष अवसर पर एयरलाइन के अफसरों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और उन्हें पहला प्रतीकात्मक बोडिर्ंग पास दिया. वहीं अकासा एयर का प्रतिनिधित्व इसके मुख्यकार्यकारी अधिकारी विनय दुबे, को- फाउंडर नीलू खत्री, सह-संस्थापक प्रवीण अय्यर और अन्य सीनियर अफसरों ने किया.