गूगल ने इन 16 एप्लीकेशन पर लगाया प्रतिबंध , फोन में रखना हानिकारक हो सकता है ,तुरंत हटाए

गूगल ने इन 16 एप्लीकेशन पर लगाया प्रतिबंध , फोन में रखना हानिकारक हो सकता है ,तुरंत हटाए

Google ने 20 मिलियन से अधिक एंड्रॉयड उपभोगता के लिए आवश्यक चेतावनी जारी किया है और उन्हें तत्काल 16 ऐप्स को डिलीट को कहा है. दरअसल, google ने Google Play Store पर 16 एप्लीकेशन  को प्रतिबाधित कर दिया है. इन एप्लीकेशन में कई फेमस और लोकप्रिय एप्लीकेशन भी शामिल हैं. Google ने पाया है कि इन एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में रखना हानिकारक साबित हो सकता है. ये एप्लीकेशन  चुपचाप मालवेयर को छुपाकर रखते हैं और मौका देखते ही इनका प्रयोग ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले करते हैं. बैंक से पैसा निकाल लेते हैं. McAfee के सेक्योरिटी एक्सपर्ट ने इसका पता लगाया और गूगल को इस बारे में बताया. इसका पता लगते ही google ने इन्हें Play Store से हटा दिया है और उपयोगकर्ताओं को सावधान किया है कि अगर आपके एंड्रॉयड फोन में ये एप्लीकेशन हैं तो उसे तुरंत डिलीट कर दें

इन एप्लीकेशन में एक और खास बात यह है कि ये बैकग्राउंड में चलते ही रहते हैं. क्लोज नहीं होते. इसलिये फोन की बैटरी सबसे अधिक इनकी कारणों से ड्रेन होती है. ओवरहीट होने की प्रोब्लम आने लगती है और यहां तक ये मोबाइल डेटा भी जल्दी से समाप्त कर देते हैं. इससे पूर्व हाल ही में फेसबुक उपयोगकर्ता के लिए भी चेतावनी जारी की गई थी. मालवेयर, एंड्रॉयड और आईफोन दोनों हैंडसेट से यूजरनेम और पासवर्ड की चोरी कर रहा था

नये खतरे की बात करें तो  एंटी वायरस कंपनी McAfee ने अपने लेख में लिखा है कि हाल ही में McAfee मोबाइल रिसर्च टीम ने एक नये क्लिकर मालवेयर को खोज निकाला है, जो गूगल प्ले के एप्लीकेशन में उपस्थि है. Google Play पर मौजूद उपस्थित 16 ऐप ऐसे हैं, जिनमें यह पाया गया है. इन ऐप्लिकेशन्स को लगभग 20 मिलियन उपयोगकर्ता ने अपने फोन में डाउनलोड कर रखा है

Previous articleवसीम अकरम हुए पांड्या से प्रभावित,वकार यूनिस,बोले -टीम इंडिया के होंगे अगले कैप्टन
Next articleअरुणाचल प्रदेश में 700 से अधिक दुकानों में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेट नही कर पाया काबू