‘Thanos’ की एक चुटकी से गायब हो रहा Google का डाटा, क्या आपने ट्राई किया?

नई दिल्ली: ​हॉलीवुड की फिल्म Avengers Endgame आज भारत में रिलीज हो गई है. इस मौके पर फिल्म के कैरेक्टर्स को ट्रिब्यूट देने के लिए Google ने Marvel के साथ मिलकर आपके लिए एक खास गिफ्ट तैयार किया है. आप जैसे ही Google सर्च में ‘Thanos’ टाइप करेंगे और दाहिने तरफ बने Infinity Stone studded gauntlet पर क्लिक करेंगे तो आपको पूरी स्क्रिन पर कुछ अलग ही देखने को मिलेगा. एक बार ट्राई करके देखिए.

बता दें, कि जैसे ही आप दाहिने तरफ बने हाथ पर क्लिक करेंगे वैसे ही सर्च रिजल्ट धूल बनकर उड़ने लगेंगे. इसके बाद पेज अपने आप ऊपर और नीचे की तरफ मूव करेगा. सारे रिजल्ट्स उड़ने लगेंगे. अगर आप इसे रोकना चाहते हैं तो लिए आपको दोबारा स्क्रीन पर बने Infinity Stone studded gauntlet पर क्लिक करना होगा.

जैसे ही दोबारा क्लिक करते हैं आप सर्च बॉक्स के नीच बने अबाउट को देखें. ये आपको सभी हरे रंग का दिखने लगता है और जितने भी सर्च रिजल्ट गायब हुए थे वो सब वापस आने लगते हैं. हालांकि Google का नया ईस्टर ऐग चुनिंदा ब्राउजर पर ही काम करेगा. इसमें गूगल क्रोम के अलावा डेस्कटॉप ब्राउजर और स्मार्टफोन ब्राउजर भी शामिल है.

Previous articleमायावती के साथ अखिलेश यादव ने भाजपा पर ज्यादा बड़ा आरोप, कहा- निचले स्तर पर उतर आई है बीजेपी
Next articleयूपीएससी सेंट्रल पुलिस फोर्स ने निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन