यूपीएससी सेंट्रल पुलिस फोर्स ने निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

यूपीएससी सेन्ट्रल पुलिस फोर्स

यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (UPSC) सेन्ट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (असिस्टेंट कमाण्डेण्ट) के पदों पर भर्ती करने जा रहा है.

यूपीएससी सेन्ट्रल पुलिस फोर्स ऑनलाइन आवेदन 2019 –

आवेदन प्रक्रिया-

  • आवेदन केवल https://www.upsconline.nic.in से ही किया जायेगा.
  • आवेदन कब से शुरू – 24 अप्रैल 2019
  • आवेदन करने की अंतिम तारीख – 20 मई 2019 की शाम 5 बजे तक
  • परीक्षा की तारीख: 18 अगस्त 2019
  • एडमिट कार्ड कब आएगा – अगस्त 2019

आवेदन शुल्क

  • सामान्य / ओबीसी के लिए – RS. 200
  • SC / ST के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं
  • सभी वर्ग की महिलाओं के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं
  • फीस का भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड, SBI नेट बैंकिंग या ई चालान के माध्यम से किया जा सकता है.

योग्यताएं

  • 1 अगस्त 2019 को उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • भारत की किसी भी यूनिवर्सिटी से किसी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री होनी अनिवार्य है.

शारीरिक दक्षताएं

  • लंबाई पुरुषों के लिए 165 सेंटीमीटर व महिलाओं के लिए 157 सेंटीमीटर से कम नहीं होनी चाहिए.
  • चेस्ट 81 से 86 सेंटीमीटर के बीच होनी चाहिए (केवल पुरुषों के लिए)
  • 100 मीटर दौड़ के लिए पुरुषों को 16 सेकंड व महिलाओं को 18 सेकंड मिलेंगे.
  • 800 मीटर दौड़ के लिए पुरुषों को 3 मिनट 45 सेकंड व महिलाओं को 4 मिनट 45 सेकंड मिलेंगे.
  • लम्बी कूद पुरुषों के लिए 3.5 मीटर व महिलाओं के लिए 3 मीटर है.
  • 26 किलोग्राम गोला फेंक 4.5 मीटर (केवल पुरुषों के लिए)

वैकेंसी डिटेल-

कुल पदों की संख्या- 323

  • BSF -100
  • CRPF – 108
  • CISF – 28
  • ITBP – 21
  • SSB – 66

ऑफिसियल वेबसाइट- https://upsc.gov.in

नोट: आवेदन से पहले अभ्यर्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर यूपीएससी सेन्ट्रल पुलिस फोर्स भर्ती की पूरी नोटिफिकेशन  ध्यान से पढ़ लें.

Previous article‘Thanos’ की एक चुटकी से गायब हो रहा Google का डाटा, क्या आपने ट्राई किया?
Next articleलोकसभा चुनाव: चौथे चरण में भाजपा के सामने 45 सीटों को बचाने की चुनौती