Monday, March 31, 2025

Gorakhpur : दो दिन के दौरे पर आज गोरखपुर आएंगे CM, आयुष विश्वविद्यालय में OPD सेवा का करेंगे उद्घाटन

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिन के दौरे के लिए बुधवार को दोपहर बाद गोरखपुर आएंगे। वह भटहट के पिपरी में बन रहे राज्य के पहले आयुष विश्वविद्यालय में OPD सेवा का उद्घाटन करेंगे। लखनऊ से सीएम के सीधे दोपहर बाद लगभग सवा दो बजे पिपरी पहुंचने की उम्मीद है।
मुख्यमंत्री योगी वहां सभा को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद वह मानीराम सिक्टौर स्थित महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय जाएंगे। वहां निरीक्षण के बाद गोरखनाथ मंदिर पहुंचेंगे। 
रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन बृहस्पतिवार की सुबह दर्शन-पूजन के बाद मुख्यमंत्री जनता दरबार में फरियादियों की समस्याएं सुन सकते हैं। दोपहर में वह क्षेत्रीय क्रीड़ांगन में आयोजित सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में उपस्थित रहेंगे। वहीं पर जीडीए की सफाई व्यवस्था में शामिल वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। दोपहर बाद उनके लखनऊ प्रस्थान कर जाने की संभावना है। 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles