गोटाबाया ने दिया इस्तीफा, PM विक्रमसिंघे लेंगे कार्यवाहक राष्ट्रपति की शपथ

गोटाबाया ने दिया इस्तीफा, PM विक्रमसिंघे लेंगे कार्यवाहक राष्ट्रपति की शपथ

भारी आर्थिक समस्या झेल रहे रहे श्रीलंका के राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे ने गुरुवार यानी बीते कल अपना पद त्याग दिया था। इसके बाद कोलंबो की सड़कों पर खुशी का माहौल है। प्रदर्शनकारी राजपक्षे के इस्तीफे को अपनी विजय के रूप में देख रहे हैं। बीते कल  देर रात कई लोग कोलंबों की सड़कों पर निकले और खूब आतिशबाजी की । इस दौरान पटाखे फोड़े गए थे मस्ती में झूमते हुए भी लोग नजर आ रहे थे । दूसरी तरफ, प्रदर्शनकारी अब काबिज की गई महत्वपूर्ण सरकारी भवनों से भी हटने लगे हैं। 

श्रीलंका के प्रधानमंत्री  होंगे कार्यवाहक राष्ट्रपति 

श्रीलंका के संसद अध्यक्ष महिंदा यापा अभयवर्धने ने बताया, गोतबाया राजपक्षे का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। कानूनी प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया, नया राष्ट्रपति चुने जाने तक पीएम  रानिल विक्रमसिंघे कार्यवाहक राष्ट्रपति के तौर पर कार्य करेंगे। नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए सांसदों को कल बुलाया गया है। 

 

Previous articleजून में 19 फीसदी बढ़ी पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री, SIAM ने जारी किया आंकड़ा, बताई बड़ी वजह
Next articleOP राजभर का बयान – SP को मेरी जरूरत नहीं, SBSP करेगी मुर्मू का समर्थन, गृह मंत्री से हुई मेरी बात