Tuesday, April 1, 2025

पुलवामा हमले पर केंद्र की सर्वदलीय बैठक आज, भारत के अगले कदम पर होगी चर्चा

नई दिल्‍ली। पुलवामा हमले के बाद केंद्र सरकार ने शनिवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक की अध्‍यक्षता गृहमंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। बैठक सुबह 11 बजे से होगी। माना जा रहा है कि इस बैठक में सरकार ये तय करेगी कि पुलवामा हमले के बाद उसका अगला कदम क्‍या होगा।

आपको बता दें शुक्रवार को पीएम मोदी की अध्‍यक्षता में बैठक की गई थी जिसके बाद सर्वदलीय बैठक बुलाने का फैसला लिया गया। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि सभी पार्टियों को पुलवामा में हुए हमले और सरकार द्वारा अब तक उठाए गए कदमों की जानकारी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: पुलवामा हमला : CCS की बैठक में बड़ा फैसला, पाकिस्तान से वापस लिया गया MFN का दर्जा

बैठक के लिए विदेश मंत्रालय प‍हुंचे प्रतिनिधि

पुलवामा हमले पर चर्चा के लिए तमाम देशों के प्रतिनिधि विदेश मंत्रालय पहुंच चुके हैं। इनमें जर्मनी, हंगरी, इटली, यूरोपियन यूनियन, कनाडा, ब्रिटेन, रूस, इजरायल, ऑस्ट्रेलिया और जापान के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles