Pulwama Attack: अमेरिका ने की निंदा, कहा- मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हम भारत के साथ

वॉशिंगटन। जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में हुए सबसे बड़े आतंकी हमले से सभी देशवासियों का खून खौल रहा है। इस बीच हमले पर अमेरिका का भी रिएक्‍शन सामने आया है। अमेरिका ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि वो हर पूरी तरह से भारत के साथ खड़ा है। खबरों के मुताबिक, हमले को लेकर अमेरिकी नेशनल सेक्यॉरिटी एडवाइजर (एनएसए) ने भारत के एनएसए अजीत डोभाल से बातचीत की है।

भारत को सेल्फ डिफेंस का पूरा अधिकार

अमेरिकी एनएसए जॉन बॉल्टन ने कहा है कि हमले का जवाब देने के लिए हम पूरी तरह से भारत के साथ खड़े हैं। उन्‍होंने कहा कि भारत को सेल्फ डिफेंस का पूरा अधिकार है। बॉल्टन ने हमले को लेकर अमेरिका की तरफ संवेदना प्रकट की। अमेरिकी एनएसए की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि डोभाल से दो बार उनकी बात हुई है।

बॉल्टन ने पाक को कड़ी नसीहत दी है। अमेरिका ने पाक को दू टूक में कहा है कि वो आतंकियों को पालना बंद करे। पाक पर हमेशा से आतंकियों को पनाह देने का आरोप लगता रहा है। दुनिया के कई बड़े आतंकी पाक से ही ऑपरेट करते हैं। अमेरिका ने कहा कि इस बारे में पाक से बातचीत जारी है।

पीएम मोदी ने जताया आभार

आपको बता दें, अमेरिका के अलावा कई देशों ने भारत पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है और आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में साथ देने का विश्‍वास जताया है। इसके जवाब में पीएम मोदी ने भी शुक्रवार को सभी देशों का आभार जताया था। मोदी ने कहा था कि दुनिया की बड़ी ताकतें आतंकवाद से लड़ने के लिए साथ आएं।

अमेरिका ने पाक को दी चेतावनी

अमेरिका के विदेश मंत्री ने पाकिस्‍तान को आतंकी पनाह देने के लिए उसकी लताड़ लगाई है। विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने ट्विटर पर लिखा, अमेरिका भारत के सुरक्षाबलों पर हुए इस दिल दहला देने वाले हमले की निंदा करता है। पोम्पियो ने लिखा, शहीद जवानों और उनके परिवार वालों के लिए मेरी संवेदना है। हम आतंकवाद पर कार्रवाई के लिए भारत के साथ खड़े हैं। पाकिस्तान आतंकवादियों के लिए एक सेफ जगह तैयार न करे, जिससे पूरी दुनिया की सुरक्षा को खतरा है।

Previous articleपुलवामा हमले पर केंद्र की सर्वदलीय बैठक आज, भारत के अगले कदम पर होगी चर्चा
Next articleवाड्रा की अग्रिम जमानत याचिका पर अदालत में आज होगी सुनवाई