मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कार्पोरेशन लिमिटेड (MPMRCL) में बड़े पैमाने पर सरकारी पदों पर भर्ती हो रही है। भारत सरकार और मध्यप्रदेश सरकार के ज्वाइंट प्रोजेक्ट में कई उच्च पदों पर आवेदन मंगाए गए हैं। कई पदों पर आवेदन के लिए 30 जून 2023 तक का वक्त बचा है। यह सभी पद भोपाल और इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए हैं।
मध्यप्रदेश के भोपाल और इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट (bhopal indore metro project) में कई पदों पर भर्ती के लिए 30 जून का समय बचा है। मेट्रो प्रोजेक्ट में जनरल मैनेजर, एडिशनल जनरल मैनेजर, ज्वाइंट जनरल मैनेजर, सीनियर डीजीएम, डीजीएम के 25 पदों के अलावा 20 मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर के पदों के लिए आवेदन किया जा सकता है। इसमें एक लाख रु लेकर 2.80 लाख रुपए तक 7वां वेतनमान भी मिलेगा।
(1) मैनेजर/असिस्टेंट मैनेजर (2 पद)मैनेजर/असिस्टेंट मैनेज के 2 पदों के लिए बीई/बीटेक इलेक्ट्रिकल, इलेक्टॉनिक्स एंड टेलिकम्यूनिकेशंस में होना चाहिए। इसके अलावा भारतीय रेल या मेट्रो में काम का अनुभव होना चाहिए।
(3) डिप्टी जनरल मैनेजर (01 पद)इलेक्ट्रानिक्स, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रानिक्स, इलेक्ट्रानिक एंड कम्यूनिकेशंस में बीई/बीटेक होना चाहिए। इसके अलावा ERP अथवा सॉफ्टवेयर डेवलेपमेंट या नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेशन का अच्छाखासा अनुभव होना चाहिए। इसके अलावा साइबर सिक्युरिटी का भी अनुभव होना चाहिए।
(5) डिप्टी जनरल मैनेजर (01 पद)
इस पद के लिए इलेक्ट्रिकल/, इलेक्ट्रानिक्स/ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रानिक्स/ इलेक्ट्रानिक्स एंड टेलिकम्यूनिकेशंस और इन्फरमेशन टेक्नालाजी (IT) में बीई/बीटेक होना चाहिए। अथवा कंप्यूटर साइंस में बीएससी भी आवेदन कर सकते हैं। इस पद के लिए अभ्यर्थी को कांट्रेक्ट मैनेजमेंट, इंस्टालेशन, टेस्टिंग या ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस का अनुभव होना चाहिए।