आज वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में जीएसटी कांउसिल कि अहम बैठक हुई. इस बैठक में 33 चीजों में से 6 उत्पादों को 28 फीसदी के स्लैब से हटाकर 18 फीसदी के स्लैब में लाने का फैसला लिया गया है.
इस फैसले के बाद से अब मोटर व्हीकल पार्ट्स, टीवी, कंप्यूटर और टायर समेत कई चीजें सस्ती हो जाएंगी. बताते चलें की 28 फीसदी के स्लैब में अब सिन गुड्स और लग्जरी प्रोडक्ट्स को ही रखा जाएगा.
कांग्रेस शासित राज्यों ने किया विरोध
जीएसटी काउंसिल की बैठक में 28 फिसदी के स्लैब से कुछ उत्पादों को बाहर किए जाने पर कांग्रेस शासित राज्यों ने इसका जमकर विरोध किया. आपको बता दें की राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ से आए अधिकारियों ने बैठक में इस फैसले का विरोध किया.
कांग्रेस शासित राज्यों के अफसरों ने परिषद को बताया कि स्लैब रेट घटाने के पीछे भाजपा का मकसद राजनीतिक लाभ हासिल करने का है. बताते चलें की बीते दिनों में इन्हीं तीन राज्यों में कांग्रेस ने भाजपा को हराकर सत्ता हासिल की थी.