G-777G0H0RBN
Monday, March 17, 2025

Gujarat Election: अरविंद केजरीवाल ने किया AAP सीएम उम्मीदवार का ऐलान, इसुदान गढ़वी के नाम पर लगाई मोहर

अहमदाबाद: इसुदान गढ़वी गुजरात असेंबली इलेक्शन में आम आदमी पार्टी का सीएम फेस होंगे. आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए उनके नाम की घोषणा की है. AAP ने एक सफ्ताह पूर्व अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं से ईमेल, फोन कॉल, SMS और व्हाट्सएप मैसेज के द्वारा गुजरात में सीएम कैंडिडेट की अपनी पसंद का रजिस्ट्रेशन कराने को कहा था.

दिल्ली सीएम ने बताया कि जो नंबर्स जारी किए गए थे, उन पर 16,48,500 लोगों की प्रतिक्रिया आई. इनमें से 73 प्रतिशत लोगों ने इसुदान गढ़वी के नाम को अपनी पसंद बताया. जैसे ही दिल्ली सीएम ने मंच से इसुदान के नाम का ऐलान किया वह अपनी कुर्सी से उठ खड़े हुए और दिल्ली के सीएम को प्रणाम करने के पश्चात बगल में ही बैठीं अपनी मां के पांव छूकर आशीष प्राप्त किया. इसुदान की मां भी अपनी कुर्सी से उठीं और बेटे को गले लगा लिया.

आम आदमी पार्टी ने वृहस्पतिवार यानी बीते कल गुजरात इलेक्शन के लिए 10 कैंडिडेट्स की अपनी 9वीं लिस्ट का ऐलान किया था, जिसके साथ उसके अब तक घोषित कैंडिडेट्स की तादाद 118 हो गई है. गौरतलब है कि 182 सदस्यों वाले गुजरात विधानसभा के लिए 2 फेज में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को वोटिंग होनी है, जबकि मतदान की गिनती 8 दिसंबर को होगी. इसुदान गढ़वी पॉलिटिक्स में आने से पहले टीवी पत्रकार रह चुके है

. वह गुजरात में फेमस टीवी एंकर थे और उनका ‘मन मंथन’ कार्यक्रम  रात को 8 से 9 बजे तक 1 घंटे के लिए टेलीकास्ट होता था. किसान परिवार से संबंध  रखने वाले 40 साल के गढ़वी का जन्म 10 जनवरी 1982 को गुजरात के द्वारका जनपद  के पिपलिया गांव में हुआ. उन्होंने जून, 2021 में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की  थी और मौजूदा पार्टी के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles