Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मामले के पैरोकार को पाक से आई धमकी भरी कॉल, कहा- कोई फर्क नहीं पड़ता

वाराणसी के ज्ञानवापी मामले के पैरोकार डॉ.सोहनलाल आर्य को भारत के पड़ोसी देश  पाकिस्तान सेधमकी भरा कॉल आया है। जिसमें उन्हें मौत के घाट उतरने की धमकी दी गई है। डॉक्टर सोहनलाल ने इसकी जानकारी पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों को अवगत करा दी है , लेकिन अब तक मामला दर्ज नहीं हो सका है। 

ज्ञानवापी मामले के पैरोकार के तौर पर उन्हें इसके पूर्व दो बार और धमकी मिल चुकी है। पाक से आए धमकी भरे कॉल के बाद डॉक्टर सोहनलाल ने कहा कि हिंदुत्व और मंदिर की रक्षा के लिए अगर प्राण भी न्योछावर करना पड़े तो भी कोई फर्क नहीं पड़ता है।

पुलिस प्रशासन की तरफ से उनकी सुरक्षा में दो आरक्षी दिए गए हैं। डॉ. सोहनलाल ने बताया कि उन्होंने वाराणसी कमिश्नर और जिलाधिकारी से मिलने का वक्त भी मांगा है। इस पूरे प्रकरण पर लक्सा थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराएंगे।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles