प्रयागराज: वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद से संबंधित केस में ASI ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में हलफनामा दायर कर बताया है कि वह इस कोर्ट के निर्देश का पालन करने के लिए तैयार है. आपको बता दें कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को काशी विश्वनाथ मंदिर-ज्ञानवापी मस्जिद प्रांगण का सर्वे करने के लिए कहा गया था.
कोर्ट के 18 अक्टूबर, 2022 के आदेश के अनुपालन में ASI के डायरेक्टर द्वारा सोमवार यानी आज हलफनामा जमा किया गया जिसमें कहा गया कि ASI इस कोर्ट के निर्देशों का पालन करने को राजी है.
इस केस में सुनवाई का अगला दिन 11 नवंबर, 2022 निर्धारित करते हुए जस्टिस प्रकाश पाडिया की कोर्ट ने अपना अंतरिम आदेश 30 नवंबर, 2022 तक के लिए बढ़ा दिया. इससे पूर्व कोर्ट ने वाराणसी की अदालत के उस आदेश पर अंतरिम स्थगन 31 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया था, जिसमें ASI को काशी विश्वनाथ मंदिर-ज्ञानवापी मस्जिद प्रांगण का सर्वे करने को कहा गया था