मुंबई के डोंगरी इलाके में चार मंजिला इमारत का आधा हिस्सा गिरा, 40 से 50 लोग फंसे

मुंबई के डोंगरी इलाके में मंगलवार को एक चार मंजिला इमारत का आधा हिस्सा गिर गया है। लोगों के मुताबिक बिल्डिंग में 40 से 50 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं लोगों के बचाव और राहत का कार्य चल रहा है। एनडीआरएफ के मुताबिक, रास्ता बहोत ही पतला एवं छोटा होने के कारण बचाव कार्य में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

वृहत मुंबई कारपोरेशन (बीएमसी) के अनुसार, आज दोपहर 11 बजकर 48 मिनट पर डोंगरी के टांडेल गली में केसरबाई नाम की इमारत का आधा हिस्सा ढ़ह गया है। यह बिल्डिंग काफी पुरानी है और अब्दुल हमीद शाह दरगाह के पीछे है।

तेज बारिश महाराष्ट्र के ज्यादातर हिस्सों में कहर बरसा रही है। इसी बीच, उत्तर-पश्चिम मुंबई के मलाड में 2 जुलाई को तड़के एक दीवार गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई, वहीं पुणे में भी एक दीवार गिरने से सात लोगों की मौत हो गई।

इसके अलावा 2 जुलाई को ही पुणे में भी सिंहगढ़ कॉलेज के अहाते की दीवार उससे सटी कुछ झुग्गियों पर गिर गई, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई थी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles