Chamayavilakku Festival: केरल के इस त्यौहार में महिला बनकर मंदिर जाते हैं पुरुष

Chamayavilakku Festival

Chamayavilakku Festival: हिंदुस्तान में अनेकों पर्व मनाए जाते हैं. यूं तो हर धर्म, राज्य और समुदायों के पर्व को मनाने का अपना एक विशेष तौर तरीका होता है. एक ऐसा ही पर्व है ‘चमयाविलक्कू’ उत्सव, (Chamayavilakku festival) जो केरल के कोल्लम जनपद के देवी मंदिर में हर वर्ष मार्च की महीने में मनाया जाता है.

हालांकि, इस पर्व का सबसे इंट्रेस्टिंग पहलू यह है कि, इसे मानने के लिए पुरुष साड़ी पहनकर स्त्रियों की तरह तैयार होते हैं और एक अनोखे अनुष्ठान में हिस्सा लेते हैं. आस्था और भगवान में विश्वास का ये अनोखा दृश्य देखने दूर-दूर से लोग यहां आते हैं.

मान्यता है कि, केरल के कोल्लम जिले के कोट्टंकुलंगरा देवी मंदिर में देवों को खुश करने और अपनी मनोकामना पूर्ण होने के लिए सैकड़ों पुरुष महिलाओं के वस्त्र में तैयार होते हैं. इस उत्सव के दौरान पुरुष को महिलाओं की तरह साड़ी पहनकर और सज संवरकर मंदिर में जाते देखा जाता है. इसके बाद वह देवी की पूजा में लीन हो जाते हैं. केरल में यह दो दिन वार्षिक उत्सव पारंपरिक रीति-रिवाजों और प्रार्थनाओं के साथ मनाया जाता है.

Previous articleबेटी के साथ छेड़छाड़ की शिकायत के बाद भी तमाशबीन बनी रही पुलिस, आहत पिता ने थाने के सामने की खुदकुशी
Next articleHanuman Jayanti: हनुमान जयंती के दिन शुरू करें ये उपाय, दूर होगी सभी बाधाएं