‘कॉफी विद करण’ से विवादों में घिरे हार्दिक पांड्या और लोकेश राहुल, आज होगी सुनवाई

कभी-कभी ज्यादा फेम पाने के चक्कर में जो आपके पास होता है उसे भी खो बैठते हैं. यही नहीं, मामला इतना बढ़ जाता कि फिर आपके करियर पर बन आती है. ऐसा ही कुछ हुआ है भारतीय खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और लोकेश राहुल के साथ. बता दें कि दोनों खिलाड़ी मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर के टीवी शो ‘कॉफी विद करण’ में विवादित टिप्पणी के चलते सवालों के घेरे में हैं. वहीं इंग्लैंड की मेजबानी में होने वाले आगामी वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का चयन 15 अप्रैल को होना है. माना जा रहा है कि टीम के 15 संभावित खिलाड़ियों में से ज्यादातर की जगह पक्की हो चुकी है लेकिन इस बड़ी घोषणा से पहले 2 मुख्य खिलाड़ियों का मामला अटका पड़ा है.

दोनों खिलाड़ियों को जस्टिस (रिटायर्ड) डीके जैन की ओर से भेजे गए नोटिस के मुताबिक, पंड्या को मंगलवार को पेश होना है जबकि राहुल को अगले दिन बुधवार को. गत फरवरी में सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त बीसीसीआई लोकपाल जैन का यह पहला मामला है जिस पर उनके पदभार संभालने के बाद सुनवाई होगी. वर्ल्ड कप 30 मई से शुरू हो रहा है जिसमें भारतीय टीम का पहला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 जून को होगा.

गौरतलब है कि ‘कॉफी विद करण’ प्रकरण के बाद दोनों खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज बीच में छोड़कर भारत लौटना पड़ा था. खिलाड़ियों पर से निलंबन हटाने के लिए बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना ने पहल की और सीओए से पत्र लिखकर मांग की थी कि जांच लंबित रहने तक निलंबन हटाया जाना चाहिए.

Previous articleसीएम कमलनाथ के करीबियों पर छापेमारी जारी, 295 करोड़ का काला चिट्ठा खुला
Next articleबीएसपी की एक और लिस्ट जारी, विरोध के बावजूद सीतापुर से ही लड़ेंगे नकुल दुबे