बीएसपी की एक और लिस्ट जारी, विरोध के बावजूद सीतापुर से ही लड़ेंगे नकुल दुबे

नकुल दुबे

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) में टिकटों के बंटवारे पर मचे घमासान के बीच पांच सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया गया है।

सीतापुर की विवादित सीट पर कार्यकर्ताओं के विरोध को दरकिनार करते हुए हेलीकॉप्टर प्रत्याशी नकुल दुबे को मौ‍का दिया गया है।

मायावती के करीबी रहे नकुल दुबे के खिलाफ स्थानीय कार्यकर्ता मोर्चा खोल चुके हैं। रविवार को बीएसपी कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष राम मूर्ति मधुकर के घर के बाहर जोरदार हंगामा किया था।

बीएसपी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नकुल दुबे मुर्दाबाद के नारे लगाए और किसी स्थानीय नेता को टिकट देने की मांग की। वरिष्ठ नेताओं ने यह मांग बीएसपी सु्प्रीमो तक भी पहुंचाई।

हालांकि मंगलवार को जारी हुई लिस्ट से साफ हो गया कि मायावती ने नकुल दुबे पर भरोसा जताया है। अन्य प्रत्याशियों में धौरहरा से अरसद अहमद सिद्दीकी, मोहनलाल गंज से सीएल वर्मा, फतेहपुर से सुखदेव प्रसाद और कैसरगंज से चन्द्रदेव राम यादव शामिल हैं।

Previous article‘कॉफी विद करण’ से विवादों में घिरे हार्दिक पांड्या और लोकेश राहुल, आज होगी सुनवाई
Next articleसीएम कमलनाथ के करीबियों से मिली काले हिरण की खाल