हार्दिक पटेल ने भाजपा को बताया आस्तीन का सांप

हार्दिक पटेल

बाराबंकी: कांग्रेस के युवा नेता हार्दिक पटेल ने बाराबंकी लोकसभा सीट से उम्मीदवार तनुज पुनिया के समर्थन में शुक्रवार को सिद्धौर और रामनगर में जनसभाएं की। उन्होंने भाजपा की तुलना सांप से करते हुए कहा कि हमने नागपंचमी के दिनों में जिस सांप को दूध पिला-पिलाकर बड़ा किया, बड़ा होने पर वही सांप अब हम लोगों के सामने फन फैलाकर खड़ा है। हार्दिक ने कहा कि भाजपा ने गुजरात में 15 पटेलों के सीने पर गोली चलाई है। यह लोग अब हम लोगों को ही मारने के लिए खड़े हो गए हैं।

हार्दिक पटेल ने सभा मेंं नौजवानों और युवाओं से आह्वान किया कि वह देश की एकता और अखंडता को मजबूत करने के लिए इस बार केंद्र में कांग्रेस की सरकार लाएं। आपका एक-एक वोट सिर्फ तनुज पुनिया को नहीं बल्कि सरदार वल्लभ भाई पटेल, पंडित नेहरू, महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की पार्टी कांग्रेस को मिलने वाला है। हार्दिक ने कहा कि जब भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी जाते हैं तो अक्सर वह कहते थे कि मां गंगा ने मुझे बुलाया है, लेकिन अब तो मां गंगा ने ही कह दिया कि ऐसा बेटा मुझे नहीं चाहिए।

अमेठी में लगे राहुल के लापता होने के पोस्टर, 5475 दिन कहां थे सांसद जी!

उन्होंने कहा कि जब बालाकोट में हमला हुआ था तो भाजपा के लोग कहते थे कि देखिए हमने मसूद अजहर को मार गिराया। जब उसको अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया गया तो भाजपा वाले अब उसका भी श्रेय खुद ले रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी का एक ही मुद्दा है कि हिंदुस्तान को गुमराह कीजिए, हिंदुस्तान की जनता को बेवकूफ बनाइये। हार्दिक ने कहा कि हमारे देश का मुद्दा नौजवान, किसान, रोजगार और अर्थव्यवस्था है, लेकिन इस मुद्दे पर भाजपा क्यों कभी कोई बात नहीं करती। उन्होंने सवाल किया कि आखिर भाजपा की सरकार ने पिछले पांच सालों में आखिर क्या किया, जिसके आधार पर वह वोट मांग रही है।

Previous articleअमेठी में लगे राहुल के लापता होने के पोस्टर, 5475 दिन कहां थे सांसद जी!
Next articleखाद्यान्न घोटाले में 44 के खिलाफ एफआईआर