अमेठी में लगे राहुल के लापता होने के पोस्टर, 5475 दिन कहां थे सांसद जी!

अमेठी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफाइल लोकसभा सीट अमेठी पर मतदान से पहले एक बार फिर सियासत तेज हो गई है। पांचवें चरण में 6 मई को होने वाले मतदान से पहले अमेठी में लापता सांसद का पोस्टर सामने आया है। इस पोस्टर में कांग्रेस अध्यक्ष और मौजूदा सांसद राहुल गांधी से पूछा गया है कि वे 5475 दिन कहां थे। अमेठी की सड़कों पर लगे इस पोस्टर में लिखा है ‎कि 15 साल और 365 दिन (5475) दिन कहां थे सासंद जी! पूछ रही अमेठी की जनता।

गौरीगंज कस्बे के मुसाफिरखाना तिराहे पर लगाया गया ये पोस्टर लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल इस सीट पर एक बार फिर केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी स्मृति इरानी का मुकाबला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से हैं। 2014 के चुनाव में स्मृति इरानी चुनाव हार गईं थीं, लेकिन राहुल के जीत के अंतर को काफी कम कर दिया था।

सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर गलत आदेश अपलोड करने वाले तपन चक्रवर्ती को मिली जमानत

हार के बावजूद स्मृति इरानी लगातार अमेठी का दौरा करती रहीं हैं। स्मृति ईरानी राहुल पर अमेठी की अनदेखी और सिर्फ चुनाव के वक्त ही यहां आने का आरोप भी लगाती रही हैं। इस बार भी कहा जा रहा है कि यहां मुकाबला कांटे का है। दोनों के बीच कड़ी टक्कर है। यही वजह है कि कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भी लगातार यहां जन संपर्क और नुक्कड़ सभाएं कर रही हैं।

वे लगातार लोगों से भावनात्मक अपील और भाजपा पर ग्राम प्रधानों को पैसे और लोगों में जूते बांटने का आरोप लगा रही हैं। उनका कहना है कि अमेठी की जनता जानती है कि राहुल जी यहां आते हैं कि नहीं। अमेठी की जनता बहुत स्वाभिमानी है और उसे भीख नहीं चाहिए।

Previous articleआखिर ओडिशा में ही क्यों बार-बार आता है चक्रवात?
Next articleहार्दिक पटेल ने भाजपा को बताया आस्तीन का सांप