यूपी के हरदोई जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां 10 वीं के चार छात्रों ने स्कूल के मैनेजर और एक टीचर के नाजायज सम्बन्धों का वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर मैनेजर से 8 लाख रुपये वसूले हैं। इतना ही नहीं छात्रों ने मैनेजर से फिर पैसे की डिमांड की तो, मैनेजर ने पुलिस को आपबीती सुनाई। प्रबंधक की तहरीर के आधार पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
दरअसल, हरदोई जिले के थाना अतरौली इलाके के ग्राम जगसरा में स्थित एक स्कूल के चार छात्रों ने प्रबंधक से एक शिक्षिका के नाजायज संबन्धों का वीडियो बना लिया। इसके बाद वीडियो वायरल कर देने की धमकी देकर प्रबंधक से 8 लाख रुपये ऐंठ लिए। छात्रों ने और पैसों की डिमांड की तो मैनेजर ने मामला दर्ज कराया है।
प्रबंधक कनौरा आंट निवासी नरेन्द्र प्रताप सिंह ने अपनी तहरीर में कहा है कि उन्हीं के विद्यालय में कक्षा 10 वीं में पढ़ने वाले चार छात्रों ने मेरे और एक शिक्षिका के बीच नाजायज संबन्धों का वीडियो वायरल कर देने की धमकी देते हुए बीते 29 मार्च को मेरे पेट्रोल पंप पर आकर आठ लाख रुपया ले लिए।
दो दिन पहले मैनेजर और टीचर का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। लगभग 25 मिनट के ऑडियो में दोनों अंतरंग बाते करते सुनाई दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार दो महीने पहले ही टीचर की शादी हुई है। इस पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नपेंद्र ने बताया कि स्कूल के प्रबंधक की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।