हिसार: 60 फीट गहरे बोरवेल में गिरा बच्चा, 41 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

हिसार: हरियाणा में हिसार जिले के एक गांव में 60 फुट गहरे बोरवेल में फंसे डेढ़ साल के बच्चे को बचाने का प्रयास जारी है. बच्चा पिछले 41 घंटे से इसमें फंसा हुआ है जिसे बाहर निकालने का काम आखिरी चरण में है. आर्मी और एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है.

बता दें, बोरवेल से 20 फ़ीट की दूरी पर करीब 60 फ़ीट गहरा गड्ढा करने कर बाद अब टनल बनाने का काम चल रहा है जो बोरवेल के गड्ढे और इस 60 फ़ीट के गड्ढे को जोड़ेगा. यह टनल बोरवेल के गड्ढे में 56 फ़ीट पर आकर कनेक्ट करेगी. इसके बाद 60 फ़ीट पर फंसे नदीम को सेना के जवान बाहर निकाल लेंगे.

टीम ने इसके लिए 15 फ़ीट की टनल बनाई है. हालांकि मिट्टी गीली होने के चलते अब आगे की टनल बनाने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही है. ह्यूमन चैन बनाकर मिट्टी बाहर निकाली जा रही है. वहीं डॉक्टर्स की टीम कैमरों के जरिये नदीम पर नज़र बनाये हुए है. स्थिति उसकी स्टेबल बताई जा रही है. कल शाम को बिस्कुट और जूस भी दिया गया था.

Previous articleऐसे ही नहीं कटा गांधीनगर से आडवाणी का टिकट, ये है असली वजह
Next articleसैम पित्रोदा ने एयरस्‍ट्राइक पर उठाए सवाल, बोले- 300 आतंकी मरे तो दुनिया को दिखा क्यों नहीं?