हीरो मोटोकॉर्प फिर बना मार्केट का हीरो, पिछले महीने बेच डाले 3 लाख से अधिक टू-व्हीलर्स

हीरो मोटोकॉर्प फिर बना मार्केट का हीरो, पिछले महीने बेच डाले 3 लाख से अधिक टू-व्हीलर्स

देश के ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्स पहले ही बता चुके हैं कि 2023 भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट  के लिए शानदार होने वाला है। साल का पहला महीना यानि की फरवरी खत्म हो चुका है और तीसरा महीना मार्च शुरू हो चुका है। शुरुआती दो महीनों में अगर देश में बिके व्हीकल्स को देखा जाएं, तो ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्स की बात सही साबित होती लगती है।

जनवरी की सेल्स रिपोर्ट की चर्चा तो पहले ही हो चुकी है। अब फरवरी में बिके टू-व्हीलर्स की सेल्स रिपोर्ट भी सामने आ गई है। पिछले महीने की सेल्स रिपोर्ट को देखा जाएं, तो भारत की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प  ने एक बार फिर खुद को मार्केट का हीरो साबित कर दिया।

फरवरी की टू-व्हीलर सेल्स रिपोर्ट को देखा जाएं, तो कंपनी ने पिछले महीने देश में 3,82,317 टू-व्हीलर्स की सेल्स की। कंपनी ने पिछले महीने देश में 3,71,85 मोटरसाइकिल्स और 22,606 स्कूटर्स की सेल्स की। इसी के साथ हीरो मोटोकॉर्प पिछले महीने टू-व्हीलर्स की सेल के मामले में देश की नंबर 1 कंपनी रही।
हीरो मोटोकॉर्प ने फरवरी 2022 में देश में 3,31,462 टू-व्हीलर्स की सेल्स की थी। ईयर-टू-ईयर बेसिस पर कंपनी ने फरवरी 2023 में 40,855 टू-व्हीलर्स ज़्यादा बेचे। ऐसे में ईयर-टू-ईयर बेसिस पर टू-व्हीलर्स की सेल्स में हीरो मोटोकॉर्प को 12.32% का इजाफा हुआ है।

वहीँ फरवरी 2022 में कंपनी ने देश में 3,38,454 मोटरसाइकिल्स की सेल्स की थी। ईयर-टू-ईयर बेसिस पर कंपनी ने फरवरी 2023 में 33,400 मोटरसाइकिल्स ज़्यादा बेची। ऐसे में ईयर-टू-ईयर बेसिस पर मोटरसाइकिल्स की सेल्स में हीरो मोटोकॉर्प को 9.87% का इजाफा हुआ है।

फरवरी 2022 में कंपनी ने देश में 19,800 स्कूटर्स की सेल्स की थी। ईयर-टू-ईयर बेसिस पर कंपनी ने फरवरी 2023 में 2,806 स्कूटर्स ज़्यादा बेचे। ऐसे में ईयर-टू-ईयर बेसिस पर स्कूटर्स की सेल्स में हीरो मोटोकॉर्प को 14.17% का इजाफा हुआ है।

Previous articleयहां होता है ‘तोंद’ का कॉम्पटीशन! जितनी बड़ी तोंद, उतने SEXY माने जाते हैं पुरुष
Next articleइमरान खान को गिरफ़्तार करने पुलिस पहुंची उनके घर , जानें क्या है मामला..