हीरो मोटोकार्प ने अपने नए स्कूटर माइस्ट्रो एज 125 की लॉन्च तारीख का खुलासा कर दिया है. कम्पनी ने इस स्कूटर को 13 मई को भारत में लॉन्च करने का फैसला किया है. हीरो माइस्ट्रो एज ने पहली बार ऑटो एक्सपो 2018 में 125 के साथ अपनी शुरुआत की. इसके साथ ही हीरो नई प्लेजर 110 भी लॉन्च कर रही है.
यह भी पढ़ें: शानदार लुक और बेहतरीन फीचर्स का मेल है TVS का यह स्कूटर, इसी साल देगा भारत मे दस्तक
फीचर्स
इसमें 125 सीसी का सिंगल सिलिंडर एयरकूल्ड इंजन होगा, जो डेस्टिनी 125 में भी है. मोटर में 8.7 bhp की पॉवर और 10.2 Nm का टॉर्क होगा. इसमें एक्सटर्नल-फ्यूल फीलर कैप, साइड स्टैंड इंडिकेटर और सर्विस रिमांडर होगा. इसका इंजन CVT गियरबॉक्स से लैस होगा. इसमें फ्रंट डिस्क ब्रेक भी मिलेगा. इसके अलावा इसमें पैनी लाइन्स, अलॉय व्हील्स और यूएसबी चार्जिंग तकनीक भी दी गयी है.
यह भी पढ़ें: आम आदमी के लिए बनी होंडा की इस सस्ती बाइक का नया मॉडल हुआ भारत मे लॉन्च, कीमत बस इतनी
माइस्ट्रो एज 125 पर इंस्ट्रूमेशन आने की संभावना है. जो डिजिटल यूनिट पर ट्रिपमीटर, फ्यूल गेज और ओडोमीटर के साथ एनालॉग स्पीडोमीटर को दिखाएगा. इसमें फ्यूल इन्जेक्टेड वैरियंट भी देखने को मिल सकता है.
यह स्कूटर युवाओं को टारगेट करते हुए बनाया गया है. इसमें स्पोर्टी स्टाइल और शार्प डिज़ाइन मिलेगा. पिछले साल इस कम्पनी ने डेस्टिनी 125 लांच की थी, जिसका टारगेट उम्रदराज कस्टमर थे.
यह भी पढ़ें: अगली एयरस्ट्राइक के लिए इंडियन एयरफोर्स इस्तेमाल करेगी Spice-2000 एडवांस बम
स्कूटर आई 3 एस स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी से लैस होगा, जो बेहद फ्यूल एफीशिएंसी देती है. इसके बेस वैरियंट की कीमत 55080 होगी. हालाँकि इसकी कीमत 60 हजार के आसपास भी हो सकती है.
भारत में हीरो माइस्ट्रो एज 125 स्कूटर मार्केट में सुजुकी एक्सेस 125 और होंडा एक्टिवा 125 को टक्कर देगा. नई माइस्ट्रो एज 125 का लंबे समय से देश में इंतजार किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: हुंडई की Grand i10 CNG लॉन्च, प्राइवेट कस्टमर्स के लिए होगी उपलब्ध
प्लेजर 110
वहीं अगर हम बात करें प्लेजर 110 की तो आइल डिजाईन में हमें बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. इसका इंजन ड्यूट और रेगुलर माइस्ट्रो एज जैसा ही होने की संभावना है. इसमें पहले से इस्तेमाल होने वाला 102 सीसी का इंजन रिप्लेस किया जा सकता है. ये 110 सीसी इंजन 8.1 हॉर्सपॉवर की ताकत और 8.7 Nm का टॉर्क प्रदान करता है.
यह भी पढ़ें: पुरानी कार बेचते समय जरूर रखें इन बातों का ध्यान, मिलेगी ज्यादा कीमत