Hero Splendor को ऐसे बना सकते हैं इलेक्ट्रिक बाइक, बस करना होगा ये काम

GoGoA1 स्टार्टअप ने Hero Splendor के लिए एक इलेक्ट्रिक कन्वर्ज़न किट लॉन्च की है, जिसे रीजनल ट्रांस्पोर्ट ऑफिस (RTO) द्वारा मान्यता भी मिल चुकी है। इस ईवी कन्वर्ज़न किट (EV conversion kit) में मोटर और बैटरी पैक शामिल है, जिन्हें अलग-अलग कीमतों में लॉन्च किया गया है। कंपनी द्वारा लॉन्च आरटीओ अप्रूव्ड 17 इंच 2000W ब्रशलेस हब मोटर की कीमत 35,000 रुपये है।

इसके अलावा, 72V 40ah क्षमता के बैटरी पैक को आपको अलग से 50,000 रुपये में खरीदना होगा। हालांकि, खर्चा यही नहीं रुकेगा, आपको एक 72V 10amp चार्ज भी खरीदना होगा, जिसकी कीमत 5,606 रुपये है। इसके ऊपर आपको 18% GST भी देना होगा, जो कुल 16,309 रुपये होता है। इस तरह आपको पूरी किट के लिए कुल 1,06,915 रुपये चुकाने होंगे। ग्राहक इसे कंपनी की वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।

इस इलेक्ट्रिक किट पर 3 साल की वॉरंटी मिलेगी। GoGoA1 का दावा है कि इस किट को इंस्टॉल करने के बाद आपकी Hero Splendor बाइक फुल चार्ज में 151 किलोमीटर तक चलेगी। जैसा कि हमने बताया, किट में 2000W ब्रशलेस हब मोटर का इस्तेमाल हुआ है और बैटरी पैक की क्षमता 72V 40ah है।

निश्चित तौर पर यह एक महंगा सौदा लगता है, खासतौर पर तब, जब बाज़ार में Revolt RV400 इलेक्ट्रिक बाइक जैसा मजबूत प्रतियोगी पहले से अपने पैर जमाए बैठा है। Revolt RV400 इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज में अधिकमत 150 किलोमीटर की रेंज देती है और इसकी टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस बाइक में कई स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं। इसमें कई तरह के आर्टिफिशियल एग्जॉस्ट साउंड ऑप्शन मिलते हैं, जो युवाओं को पसंद आ सकते हैं। सब्सिडी के हिसाब से इसकी कीमत विभिन्न शहरों में अलग है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles