चंडीगढ़: हिमाचल प्रदेश विधानसभा में मुख्य सचेतक और बीजेपी के वरिष्ठ विधायक नरिंदर बरागटा का आज सुबह चंडीगढ़ के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह हाल ही में कोविड से संक्रमित होने के बाद ठीक हो गए थे. लेकिन उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ था. उनके बेटे चेतन सिंह बरागटा ने फेसबुक पर उनके निधन की पुष्टि की है.
चेतन सिंह बरागटा ने कहा, ‘मेरे पिता व हम सभी के प्रिय भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री, हिमाचल प्रदेश सरकार में मुख्य सचेतक सम्मानीय श्री नरेंद्र बरागटा जी स्वास्थ्य से संबंधित लंबे संघर्ष के बाद अपने जीवन की अंतिम लड़ाई हार गए. मेरे परिवार के सदस्यों समान समस्त समर्थकों, कार्यकर्ताओं को बड़े दुःखी मन के साथ यह खबर दे रहा हूं कि श्री नरेंद्र बरागटा जी अब हमारे मध्य नही रहे.’
उन्होंने आगे लिखा, “कोविड-19 के चलते तमाम शुभचिंतकों, समर्थकों व कार्यकर्ताओं से निवेदन रहेगा कि धैर्य व सयंम बनाएं रखें. भावभीनी और अश्रुपूर्ण यह पल हमारे जीवन के सबसे दुःखदायी क्षण आप सभी के साथ साझा कर रहा हूं.”