Thursday, April 3, 2025

हिमाचल प्रदेश के मंडी में फटा बादल, तेज बारिश से तबाही

हिमाचल प्रदेश के मंडी में बादल फट गया है, जिसके वजह से लागातार भारी बारिश हो रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंडोह के पास कुकलाह में बादल फटा है जिसके वजह से बाढ़ जैसी स्थिति हो गयी है।मौसम विभाग ने यहां के कई इलाकों में गरज के साथ मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना जताई थी। आईएमडी की मानें तो, बुधवार को कांगड़ा, चंबा, हमीरपुर, मंडी बिलासपुर, सोलन, शिमला और कुल्लू जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। प्रदेश में बारिश के कारण शिमला जिले के सभी शैक्षणिक संस्थान और आंगनबाड़ियां 23 और 24 अगस्त को बंद रहेंगी।

Himachal Pradesh Cloudburst

जबकि उत्तराखंड में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी करते हुए लोगों को घर में रहने की सलाह दी है। साथ ही IMD ने भूस्खलन और बाढ़ की भी संभावना जताई है। मैसम विभाग ने कमजोर संरचना वाले इलाकों से दूर रहने की बात कही है और यहां 204.4 मीमी तक बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles