ग्वालियर: हिंदू महासभा ग्वालियर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का मंदिर बनवाने पर आमादा है. बता दें कि बीते एक साल से हिंदू महासभा के दफ्तर में गोडसे की मूर्ति की पूजा की जा रही थी.
अगले महीने मंदिर बनाने का एलान
हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयवीर भारद्वाज ने एक टीवी चैनल से कहा कि हर हाल में 15 नवंबर को गोडसे का मंदिर बनाकर उसमें मूर्ति की पूजा शुरू कर दी जाएगी. 15 नवंबर 1949 को ही नाथूराम गोडसे को फांसी दी गई थी. बता दें कि 2017 में भी ग्वालियर में गोडसे का मंदिर बनाने का एलान हिंदू महासभा ने किया था, लेकिन जिला प्रशासन ने इसके लिए जमीन देने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद शहर के दौलतगंज इलाके में महासभा के दफ्तर में नाथूराम गोडसे की मूर्ति स्थापित कर वहीं पूजा की जा रही है.
ये भी पढ़ें- विवेक को गोली मारने के लिए क्या बोनट पर चढ़ गया था आरोपी सिपाही ?
यूपी में भी बनाना चाहते थे मंदिर
हिंदू महासभा ने यूपी के सीतापुर जिले में भी गोडसे का मंदिर बनाने का एलान किया था, लेकिन सरकार के सख्त रुख की वजह से महासभा मंदिर नहीं बना सकी थी. अब महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर हिंदू महासभा ने फिर गोडसे के मंदिर का राग अलापा है.
ये भी पढ़ें- किसान क्रांति पदयात्रा: दिल्ली सीमा पर किसानों और पुलिस में झड़प, कई प्रदर्शनकारी घायल
गोडसे के नाम पर चल रही वेबसाइट
वैसे गोडसे का महिमामंडन तो गांधी की हत्या के बाद से ही हिंदू महासभा करती रही है, लेकिन अब उसका मंदिर बनाने की बात वो करने लगी है. इसके साथ ही menathuramgodse.com नाम की वेबसाइट भी बनाई जा चुकी है. इसमें नाथूराम गोडसे के बारे में तमाम जानकारियां हैं और उसे हिंदू समाज के हीरो के तौर पर दर्शाया गया है.