इस तिथि पर नहीं होती किसी भी शुभ मुहूर्त की जरुरत, हर मंगल कार्य होते हैं सफल

हिन्दू शास्त्रों में किसी भी शुभ काम को करने के लिए शुभ दिन, शुभ मुहूर्त को देखा जाता है। जिसमें शुभ कार्यों को करने से घर में सुख-शांति और वास्तुदोषों का अंत होता है। वैसे तो आप सभी जब भी कोई शुभ कार्यों को करने के बारे में सोचते हैं तो उसके लिए पंडित से शुभ मुहूर्त के बारे में जानते हैं और उसी शुभ मुहूर्त पर शुभ कामों को करते हैं। पर रोज कुछ ऐसे मुहूर्त होते हैं जिस समय हम शुभ कामों को आसानी से कर सकते हैं। जिनके बारे में जानना हमारे लिए जरुरी होता है।

बता दें कि जो तिथि और समय शुभ होता है उसे सर्वार्थ सिद्धि योग मुहूर्त कहा जाता है। इस तिथि में हम हर शुभ कामों को कर सकते हैं। इस दिन किसी भी शुभ मुहूर्त को देखने की जरुरत नहीं होती साथ ही इस शुभ मुहूर्त में मांगलिक कार्य करने से सारे काम सिद्ध होता है। ज्योतिष शास्त्र भी कहता हैं कि सर्वार्थ सिद्धि मुहूर्त में शुक्र अस्त, पंचक, भद्रा आदि पर विचार करने की जरूरत नहीं होती है। क्योंकि ये दिन शुभ ही होता है। सर्वार्थ सिद्ध योग में किये गए कार्य सदैव शुभ फल ही प्राप्त होता हैं।

फरवरी में कब है सर्वार्थ सिद्धि योग मुहूर्त-

तारीख, दिन, नक्षत्र, अवधि

17 फरवरी, 2019 रविवार पुष्य 16:46-00:35

18 फरवरी, 2019 सोमवार पुष्य 6:34-14:02

19 फरवरी, 2018 मंगलवार अश्लेषा 06:33-11:03

23 फरवरी, 2019 शनिवार स्वाती 22:47-00:30

25 फरवरी, 2015 सोमवार अनुराधा 22:08-00:38

ध्यान दें कि-

शास्त्रों के अनुसार मंगलवार के दिन अगर सर्वार्थ सिद्धि शुभ योग पड़ता है या शनिवार को पड़ता है तो उस दिन किसी भी प्रकार का वाहन, प्रेस या कोई लोहे से बनी वस्तुएं नहीं खरीदनी चाहिए। इससे आपकी दुर्घटना हो सकती है।

Previous articleयहां है असिस्टेंट के पदों पर नौकरी करने का सुनहरा मौका, ऐसे करें अप्लाई
Next articleआखिर क्यों नंदीजी ने दिया था रावण को श्राप, जानिए ये कथा