अफगानिस्तान में हिंदुओं ने मनाई नवरात्रि, मंदिर में गूंजे ‘हरे रामा, हरे कृष्णा’ के स्वर !

नई दिल्ली। अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा किए जाने के बाद से वाले लोगों मे डर का माहौल बना हुआ है। नेता बने तालिबान आतंकियों ने देशवासियों के साथ न केवल  बुरा व्यवहार किया है, बल्कि लोगों के लिए कई तरह के कानून भी बना दिए थे, वहीं महिलाओं पर भी कई तरह की लगाम  लगा दी गई थी। लेकिन अब अफगानिस्तान का एक वीडियो सामने आया है जिसे देखकर कहा जा सकता है कि तालिबान द्वारा कब्जे के बाद जो डर का माहौल यहां बना हुआ था, उसमे धीरे-धीरे सुधार होने लगा है। कहा जा रहा है कि यह वीडियो अफगानिस्तान की  राजधानी काबुल का है। जहां हिंदू समुदाय के लोगों ने नवरात्रि के शुभ अवसर पर कीर्तन और जगराता किया है। हिंदुओं ने काबुल में स्थित असमाई मंदिर में कीर्तन और जागरण किया है। वहां के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं।
इस वीडियो को लेकर सामने आई खबरों के मुताबिक ,काबुल स्थित असमाई मंदिर की प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष राम शरण सिंह ने कहा कि उन्होंने कीर्तन और जागरण के साथ-साथ भंडारे का भी आयोजन किया है। जिसके तहत जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाया गया। इस कार्यक्रम में 150 लोग जुटे थे, जिसमें अफगान में रहने वाले हिंदुओं के साथ सिख लोगों ने भी भाग लिया था।

इन हिंदू और सिख लोगों ने भारत सरकार से इनको जल्द अफगानिस्तान से निकालने की गुजारिश  भी की है। इन लोगों का कहना है कि फिलहाल अफगान के आर्थिक हालात बिल्कुल बेहतर नहीं  हैं और उन्हें कई समस्याओं  का सामना भी करना पड़ रहा है। यह मंदिर राजधानी  काबुल में ही स्थित ‘करते परवान’ गुरुद्वारे से 4-5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। साथ ही बताया कि करते परवान गुरुद्वारे में बीते सप्ताह ही संदिग्ध तालिबान लड़ाकों ने तोड़फोड़ की घटना की थी ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles