रियाज नायकू की मौत पर हिजबुल चीफ सलाहुद्दीन ने बहाये आंसू….इमरान पर जमकर निकाली भड़ास..सामने आया वीडियो

नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन (Hizbul Mujahideen) के कमांडर रियाज नायकू (Riyaz Naikoo) के खात्मे के बाद घाटी में तमाम आतंकी संगठनों को बड़ा झटका लगा है। यही नहीं, नायकू के एनकाउंटर में मारे जाने का असर पाकिस्तान में भी देखा जा रहा है। वैश्विक आतंकवादी और हिजबुल मुजाहिद्दीन के प्रमुख सईद सलाहुद्दीन (Syed Salahuddin) रियाज नायकू की मौत के बाद सदमे में है। दरअसल, पाकिस्तान में हुई एक आतंकी सभा में सलाहुद्दीन ने आंसू बहाए हैं। आतंकी सभा में सलाहुद्दीन की बातों से पता चलता है कि नायकू का मारा जाना हिजबुल के लिए कितना बड़ा झटका है। इस सभा में सलाहुद्दीन ने पाक की इमरान सरकार पर भी निशाना साधा। सलाहुद्दीन ने कहा पाकिस्तानी सरकार के मुकाबले भारत बेहतर स्थिति में है।

यह भी पढ़ें: POK के गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद का हाल रोज पहुंचेगा आप तक, मोदी सरकार के इस फैसले से बिलबिलाया पाकिस्तान

मोस्ट वांटेड आतंकी था नायकू
रियाज नायकू हिजबुल मुजाहिद्दीन का टॉप कमांडर था। गृह मंत्रालय की ओर से जारी आतंकियों की रैकिंग में रियाज नायकू को ए प्लस प्लस श्रेणी (सबसे ऊपर) में रखा गया था। नायकू पर 12 लाख रुपये का इनाम भी घोषित था। बताया जाता है कि नायकू अवंतीपुरा जिले का रहने वाला था। नायकू सुरक्षाकर्मियों और पुलिस अधिकारियों की हत्या जैसे अपराधों में शामिल था।

कौन है सलाहुद्दीन?
सैयद सलाहुद्दीन को सैयद मोहम्मद युसूफ शाह के नाम से भी जाना जाता है। घाटी में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने वाली हिजबुल मुजाहिद्दीन का सलाहुद्दीन सरगना है। 26 जून 2017 को अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने उसे विशेष नामित वैश्विक आतंकवादी घोषित किया था।

यह भी पढ़ें: बुरहान वानी के बाद हिज्बुल का टॉप कमांडर था रियाज नायकू, जानें- मैथ टीचर से लेकर आतंकी बनने तक की पूरी कहानी

Previous articleकोरोना वैक्सीन के ट्रॉयल ने ली डॉक्टर की जान…चेन्नई में सामने आई सनसनीखेज घटना
Next articleप्लाजमा थेरेपी से कोरोना तो ठीक हुआ लेकिन मरीज की मौत इस बीमारी से हो गई