हाथी और साइकिल को “हाथ” की पड़ गई जरूरत

लखनऊ। यूपी में सपा और बसपा को आखिर कांग्रेस की जरूरत पड़ती नजर आ रही है। वह दिन शायद दूर नहीं जब हाथी और साइकिल “हाथ” थामे नजर आएंगे।

सूत्रों के अनुसार सपा और बसपा नेतृत्व की कांग्रेस आलाकमान से इस बारे में बात चल रही है। उन्होंने बताया कि सपा ने यूपी में अपने कोटे से सात और बसपा ने छह सीट कांग्रेस को ऑफर किया है। कांग्रेस हालांकि 20 सीटों पर अभी अड़ी हुई है।

दरअसल, पुलवामा हमले के बाद मोदी सरकार ने पाक में आतंकी ठिकाने पर हमला कराया। इससे बीजेपी को लोकसभा चुनाव में फायदा हो सकता है। शायद यही सोचकर सपा और बसपा अब कांग्रेस का साथ लेना चाहते हैं।

बता दें कि 12 जनवरी को गठबंधन का एलान करते वक्त मायावती और अखिलेश यादव ने कहा था कि वे सिर्फ रायबरेली और अमेठी सीटों पर कांग्रेस के मुकाबले उम्मीदवार नहीं उतारेंगे। वहीं, बीते मंगलवार को अखिलेश ने पत्रकारों के सवाल पर कहा था कि कांग्रेस गठबंधन में शामिल है।

Previous articleKalank First Look Out: वरुण धवन का फर्स्ट लुक आया सामने, जल्द आएगा ट्रेलर
Next articleजम्मू बस स्टैंड धमाके के पीछे हिज्बुल मुजाहिदीन का हाथ, आतंकी गिरफ्तार