Happy Holi 2019: रंगो भरे इस फेस्टिवल में अपनों को भेजिए होली के ये मज़ेदार Whatsapp Status

होली का जश्न शुरु हो चुका है. आज होलिका दहन है और कल एक-दूसरे को रंग लगाकर इस दिन को एन्जॉय करना है. बेशक मेरी तरह आप सब भी होली के लिए काफी एक्साइटेड होंगे. हों भी क्यों न… अरे भई सालभर के लंबे इंतजार के बाद तो होली आती है. ढेर सारी प्लानिंग्स होती हैं. कई सारे पकवान बनते हैं. और फिर रंग भी तो लेने होते हैं लोगों को लगाने के लिए.

 

वैसे अब जमाना डिजिटल हो चुका है. वो एक जमाना था जब लोग गली-मोहल्लों में एकत्र होकर, म्यूजिक सिस्टम पर गाने बजाकर, मस्ती में झूमकर सभी को रंग लगाते थे. मिलते तो अब भी हैं. एक-दूसरे को रंग भी लगाया जाता है पर पहले वाली वो बात नहीं रही. घर-घर जा​कर सबको विश करना अब पुरानी बात हो गई है. अब तो लोग मोबाइल उठाते हैं. गूगल पर अच्छा सा होली का मैसेज ढूंढते हैं और चिपका देते हैं अपने चाहने वालों और रिश्तेदारों को.

तो हमने आपकी इस मुश्किल को आसान कर दिया है और ले आए हैं आपके लिए ढेर सारे होली से जुड़े मैसेज जिन्हें आप अपने फ्रेंड्स सर्किल में भेज सकते हैं. तो देर किस बात की यहां पढ़िए और चिपकाइए. न न पैसे की कोई बात नहीं है… हम नहीं लेंगे…

दिल सपनों से Housefull है, पूरे होंगे वो Doubtful है
इस दुनिया में हर चीज़ Wonderful है, पर ज़िन्दगी आप जैसे लोगों से ही Colorful है

अर्ज़ है …सिर में दर्द हो तो खा लो सिरदर्द की गोली…वाह …वाह
सिर में दर्द हो तो खा लो सिरदर्द की गोली ..वाह …वाह
मुबारक हो आपको हैप्पी होली.. हैप्पी होली

बदरी छाई है फागुन की, फिर हुड़दंग मचाएंगे
एक रंग में सबको रंगकर फिर से होली मनाएंगे
Happy Holi

पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार
अपनों का प्यार, यही है यारों होली का त्योहार

होली…होली होती है दीवाली मत समझना
हम तुम्हारे घर आए तो हमे मवाली मत समझना
Happy Holi

दिल ने एक बार और हमारा कहना माना है…
इस होली पर फिर हमें उन्हें रंगने जाना है

लाल हो या पीला, हरा हो या नीला, सुखा हो या गिला
एक बार रंग लग जाए तो हो जाए रंगीला
Happy Holi

प्यार के रंगों से भरो पिचकारी, स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली, सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली

ज़्यादा कुछ नही बस तेरा साथ चाहिए
होली खेलने के लिए बस तू ही काफी है

तेरी मोहब्बत का रंग, कुछ ऐसा है…की
अब और कोई रंग, उस पर चढ़ता ही नहीं

किसी की चाहत का रंग चढ़ा है
मुझ पर वो उतरे तो खेलूं होली

होली के रंग खुशियां लाए
भगवान करे ये दिन आपकी ज़िन्दगी में बार-बार आए

प्यार के रंग खिले अपनों के संग
रंग लाए आपके जीवन में खुशियों की फुहार
आनंद से भरा हो आपका ये होली का त्योहार

पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार
अपनों का प्यार, यही है यारों होली का त्योहार
Happy Holi

Previous articleइस वजह से ‘बेरंग’ है कपूर खानदान की होली, करीना कपूर ने किया था खुलासा
Next articleSamjhauta Blast Case: असीमानंद समेत सभी चारों आरोपी बरी, जानिए क्या था मामला?