इस वजह से ‘बेरंग’ है कपूर खानदान की होली, करीना कपूर ने किया था खुलासा

मुबंई: होली का फेस्ट‍िवल आ गया है. बेशक आप सबने कई सारी तैयारियां कर रखी होंगी. किसी को रंगो से खेलना पसंद है तो किसी को फूलों की होली खेलना अच्छा लगता है. प्यार और खुशियां बांटने वाले इस त्योहार को बॉलीवुड भी अपने अलंग अंदाज में मनाता है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि करीना कपूर को अब होली खेलना पसंद नहीं.

जी हां, एक इंटरव्यू में करीना ने बताया था कि उनके दादा राज कपूर के जाने के साथ ही रंगों का य‍ह फेस्ट‍िवल होली भी उनके साथ जैसे चला गया. इसलिए वह अब होली नहीं मनाती हैं. करीना ने बताया यही वजह है कि अब हम होली नहीं मनाते हैं. करीना ने यह बात कई साल पहले एक इंटरव्यू में कही थी. लेकिन एक्ट्रेस की इस बात से हर वो शख्स ताल्लुक रखता है, ज‍िसने आरके स्टूड‍ियो में होने वाली राज कपूर की होली को देखा-सुना है.

बता दें कि बॉलीवुड में होली के फेस्ट‍िवल का जब भी ज‍िक्र होता है तो आरके स्टूड‍ियो की मशहूर होली का नाम टॉप पर होता है. कपूर परिवार की होली लंबे समय तक बॉलीवुड की पहचान रही है. पृथ्वीराज कपूर से शुरू हुई होली मनाने की ये परंपरा राज कपूर तक चली, लेकिन राज कपूर के निधन के बाद ये बंद हो गई. राज कपूर के निधन के बाद कपूर परिवार की होली लगभग बेरंग ही हो गई है.

दरअसल, साल 1952 से ही आर के स्टूडियो में जम कर होली होती थी. एक बड़े टैंक में रंग और दूसरे में भंग तैयार किए जाते थे और हर आने वाले को उन दोनों से सराबोर किया जाता था. बताते हैं कि हर आने वाले का पहला स्वागत रंग भरे टैंक में डुबकी लगावा कर किया जाता. जो ज्यादा ना नुकुर करता उसे जबरदस्ती उठाकर टैंक में पटक दिया जाता. सुबह से शाम तक होली से जुड़े प्रोग्राम होते. पूरा बॉलीवुड इस सेल‍िब्रेशन का ह‍िस्सा बनता. लेकिन साल 1988 में राज कपूर के निधन के साथ ही ये होली सेलिब्रेशन भी बंद हो गया.

वैसे करीना कपूर के बेटे तैमूर अली खान का होली सेल‍िब्रेशन देखने का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. 15 अगस्त से लेकर क्र‍िसमस तक करीना और सैफ अली खान संग तैमूर हर फेस्ट‍िवल को खूब एंजॉय करते हैं.

Previous articleपापा ऋषि कपूर की सेहत पर रणबीर कपूर ने किया बड़ा खुलासा
Next articleHappy Holi 2019: रंगो भरे इस फेस्टिवल में अपनों को भेजिए होली के ये मज़ेदार Whatsapp Status