राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद मुलायम बोले, महागठबंधन को मिलेगा बहुमत

मुलायम सिंह यादव की तबियत

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबियत जानने के लिए गृहमंत्री और वरिष्‍ठ बीजेपी नेता राजनाथ सिंह उनसे मिलने पहुंचे। पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के लखनऊ आवास पर हुई इस मुलाकात में राजनाथ सिंह न उनकी सेहत की स्थिति पर बातचीत की।

राजनाथ से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में मुलायम सिंह ने कहा कि हर किसी को विश्‍वास है कि लोकसभा चुनाव 2019 में महागठबंधन को बहुमत मिलेगा। मीडिया से अपनी सेहत के बारे में पूछे गए सवाल पर मुलायम ने पूछा कि आपको क्या लगता है। हम स्वस्थ दिखाई दे रहे हैं या नहीं।

मुलायम सिंह यादव की तबियत शुक्रवार को नासाज हुई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में चेकअप के लिए जाना पड़ा था। बाद में डॉक्टरों ने उन्हें छुट्टी दे दी थी। लखनऊ में रहने के कारण शिष्‍टाचार भेंट के राजनाथ सिंह उनके आवास पर पहुंचे थे। इस मुलाकात के दौरान राजनाथ ने मुलायम सिंह के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

लखनऊ से बीजेपी प्रत्याशी राजनाथ के खिलाफ सपा ने शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं, कांग्रेस की ओर से आचार्य प्रमोद कृष्णम लखनऊ से प्रत्याशी हैं। इस तरह यह मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है।

Previous articleचौथे चरण के लिए चुनाव प्रचार का शोर थमा, दिग्गजों ने बहाया पसीना, 29 को वोटिंग
Next articleपीएम मोदी के खिलाफ की थी विवादित टिप्पणी, कोर्ट ने थरूर को किया तलब