होंडा की सबसे कम कीमत वाली बाइक लॉन्च, जानें इसके बारे में सबकुछ

नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। बाइक खरीदने का मन बने तो सबसे पहले दिल दिमाग में होंडा का ही नाम सबसे पहले आता है। होंडा भी अपने ग्राहकों के भरोसे का हमेशा ख्याल रखा है। कोरोना की इस संकट की घड़ी में भी होंडा ने ग्राहकों के बजट के ख्याल रखते हुए कम कीमत वाली बाइक लॉन्च की है। होंडा ने अभी तक की अपनी सबसे कम कीमत वाली बाइक सीडी 110 ड्रीम (CD 110 Dream) का BS6 मॉडल लॉन्च किया है।

होंजा ने इस बाइक के दो स्टैंडर्ड और डीलक्स वैरिएंट लॉन्च किए हैं। बाइक में नए एमिशन नॉर्म्स वाले BS6 इंजन के अलावा कई नए अपडेट हैं। होंडा ने सीडी 110 ड्रीम के बॉडीवर्क में थोड़ा बदलाव किया है। इस बाइक में नए ग्राफिक्स, क्रोम एग्जॉस्ट शील्ड, बॉडी कलर मिरर्स और सिल्वर फिनिश वाले अलॉय व्हील दिए गए हैं। होंडा की इस बाइक में 109.51cc वाला फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है। यह इंजन 7500 rpm पर 8.6hp की पावर और 5500 rpm पर 9.30 Nm टॉर्क जनरेट करता है।

बाइक 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ही एन्हैंस्ड स्मार्ट पावर (eSP) टेक्नॉलजी से लैस है। इस बाइक को लेकर कंपनी का दावा है कि यह फ्रिक्शन को कम कर परफॉर्मेंस और माइलेज को बढ़ाएगी। कम कीमत की होने के बावजूद इसमें सेल्फ स्टार्ट और ट्यूबलेस टायर शामिल हैं। इसकी सीट भी 15mm ज्यादा लंबी है। बाइक के फ्रंट और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। कंपनी ने सभी तरह के पसंद वाले ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए इसे कुल 8 कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया है। हालांकि 4 कलर स्टैंडर्ड वेरियंट और 4 कलर ऑप्शन डीलक्स वेरियंट में देखने को मिलते हैं।

स्टैंडर्ड वेरिएंट वाली बाइक ब्लू-ब्लैक, केबिन गोल्ड-ब्लैक, रेड-ब्लैक और ग्रे-ब्लैक कलर में उपलब्ध है। वहीं इसका डीलक्स वेरिएंट ब्लैक, एथलेटिक ब्लू मेटैलिक, जिनी ग्रे मेटैलिक और इम्पीरियल रेड मेटैलिक कलर के साथा उपलब्ध है। सबसे जरूरी कीमत की बात करें तो इसके स्टैंडर्ड और डीलक्स मॉडल क्रमश: 64,505 रुपये और 65,505 रुपये में उपलब्ध हैं। ये कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम की है।

Previous articleइंस्टाग्राम स्टार है ये खरगोश, साइज में कुत्ते जैसा…वीडियो देख आप भी रह जाएंगे हैरान
Next articleLockdown: इस अभिनेता के आए बुरे दिन.. वीडियो शेयर कर बोला- जीना चाहता हूं, मदद कर दो