दमदार इंजन के साथ आई होंडा की न्यू होर्नेट मोटरसाइकिल, जानें कीमत समेत सबकुछ

होंडा ने भारत में अपनी पॉपुलर Hornet 2.0 बाइक को अपडेट करके लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसमें OBD 2 कंप्लायंट इंजन में पेश किया है, जिसकी एक्स-शो रूम कीमत 1.39 लाख रुपये। आप इसे पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट सैंगरिया रैड मैटेलिक, मैट मार्वल ब्लू मैटेलिक और मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इस बाइक में अब नए ग्राफिक्स और स्पोर्टी टैंक के साथ स्टाइलिश डिजाइन देखने को मिलेगा। वहीं इसमें लगा OBD 2 कंप्लायंट इंजन न सिर्फ बेहतर माइलेज से मिलेगी बल्कि बेहतर परफॉरमेंस मिलेगी।

इंजन की बात करें तो नए मॉडल में 184.40cc का 4 स्ट्रोक सिंगल-सिलिंडर BS6 ओबीडी2 कंप्लायंट इंजन दिया गया है, जो कि 12.70Kw की पावर और 15.9Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। होर्नेट 2.0 में मल्टीपल सेंसर्स और मॉनिटर कॉम्पोनेंट्स हैं, जो इसके एमिशन परफॉर्मेंस को बेहतर बनाते हैं। बाइक में पूरी तरह डिजिटल क्रिस्टल इंस्ट्रुमेन्ट पैनल दिया गया है जोकि 5 लेवल्स ब्राइटनैस के साथ है। सेफ्टी के लिए बाइक के फ्रंट और रियर में Disc ब्रेक की सुविधा मिलती है। इसमें सिंगल-चैनल एबीएस की सुविधा मिलती है। होर्नेट में गोल्डन अप-साइड डाउन (यूएसडी) फ्रंट फोर्क दिया गया है।

Honda 2.0 Launch का डिजाइन काफी स्पोर्टी है। इसमें कई अच्छे फीचर्स मिलते हैं। बेहतर विजिबिलिटी औके लिए एलईडी हेडलैंप, एलईडी विंकर्स और एक्स-शेप के एलईडी टेल लैंप दिए गए हैं। इसमें प्रीमियम शॉर्ट मफलर, अलॉय व्हील्स और स्प्लिट सीट दी गई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles