होशंगाबाद अग्निकांड: मृतक किसानों के परिजनों को चार-चार लाख, घायलों को 25-25 हजार का मुआवजा

होशंगाबाद

होशंगाबाद। होशंगाबाद जिले के 30 गांवों में शुक्रवार रात हुए अग्निकांड में आठ हजार एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई, जबकि आग बुझाने में चार लोगों की मौत हो गई और 25 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। मृतकों की शिनाख्त ग्राम पांजराकला के मुरम साहब (44), अमित चौरे (28) और दिलीप चौरे (32) के रूप में की गई है, जबकि एक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। अनुविभागीय अधिकारी राधेश्याम बघेल ने शनिवार को तीन मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये और प्रत्येक घायल को 25 हजार रुपये की सहायता की घोषणा की।

फसल के नुकसान की भरपाई के रूप में दिये जाने वाले मुआवजे के लिए रिपोर्ट आने के बाद निर्णय लिया जाएगा। ग्राम धोखेड़ा फोरलाइन के पास खेत में एक जली हुई लाश मिली है, जिसकी पहचान न होने के कारण उसके परिजन को सहायता नहीं दी जा सकी है। शुक्रवार को चार बजे 41 डिग्री सेल्सियस तापमान में झुलसा देने वाली गर्मी थी, लेकिन शाम को मौसम अचानक बदला और पश्चिम की ओर से ऐसी तेज अंधड़ उठी, जिससे खेतों में जल रही नरवाई ने विकराल रूप ले लिया और 15-20 फुट ऊंची आग की लपटें गेहूं की फसल को निगलते हुए 30 गांवों तक पहुंच गईं।

इस अग्निकांड में चार लोगों की जलकर मौत हो गयी। घायल हुए 25 लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती किया गया है। किसानों की मानें तो करीब 8 हजार एकड़ खेत में लगी फसल से एक लाख 60 हजार क्विंटल उत्पादन होना था, जो खेत में ही जलकर राख हो गई, जिसकी कीमत 32 करोड़ रुपये आंकी गयी है। आग बुझाने के लिए भोपाल सहित, बुदनी के वर्धमान, अभिषेक व आसपास की 22 फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत करते हुए देर रात तक आग पर काबू पाने में लगी रही। कलेक्टर-कमिश्नर और क्षेत्रीय विधायक डॉ. सीतासरण शर्मा रात भर मौके पर मौजूद रहे। जिला चिकित्सालय होशंगाबाद में 20 मरीज अधजले जख्मी हालत में हैं, जबकि पांच लोग अन्य जगह इलाजरत हैं तथा पांच लोगों को भोपाल रेफर किया गया है।

घायलों में ग्राम आंचलखेड़ा के करण यादव, क्षमा मालवीय, ग्राम झालकर से चंदाबाई, चिमनलाल, मुकेश कुमार, चरण कीर, अनिल कीर, गुलाब बाई दहेलिया, प्रवीण कीर, नैनसी, रैसलपुर के विवेक सिंह तोमर, अनिल चौरे, पांजरा के दिलीप कुमार, गोगवासा के देवीलाल, माखनलाल शामिल हैं। अग्निकांड में कुलामढ़ी, निमसाडिया, गौरा, खोजनपुर, निटाया, फेफरताल, सिवनीमालवा, शिवपुर, पांजरा, पथौडी आदि गांवों में तीन हजार एकड़ फसल जलने का अनुमान है। जिला प्रशासन की ओर से इस सम्बन्ध में खेतों का निरीक्षण कराकर आकलन किया जा रहा है कि इससे किन किसानों का कितना नुकसान हुआ है।

अस्पताल में कांग्रेस और भाजपा के नेताओं का शनिवार का पूरा दिन घायलों को देखने और जले हुये खेतों को देखकर गांव में जाकर पीड़ितों से मिलकर सांत्वना देने में गुजरा। कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी, पूर्व विधायक अंबिका शुक्ला, पूर्व मंत्री विजय दुबे काकू भाई, अजय सैनी, विकल्प डेरिया, पंकज राठौर, हिमांशु अग्रवाल समेत कई नेताओं ने अस्पताल और गांवों में पहुंचकर घायलों और पीड़ितों से मुलाकात की और घटना की सम्पूर्ण जानकारी ली। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार शाम को होशंगाबाद पहुंचकर पीड़ित ग्रामीणों को ढांढस बंधाया।

Previous articleअब इमरान की सफाई, कहा-भाजपा युद्धोन्माद बढ़ा रही, कोई एफ-16 नहीं मार गिराया गया
Next articleमुस्लिम गढ़ से बसपा-सपा-रालोद गठबंधन का आज होगा चुनावी आगाज, साधेंगे सियासी समीकरण