भारत सरकार की ओर से सभी को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ देने की गारंटी के तहत आयुष्मान भारत योजना चलाई जा रही है जिसके तहत देश के गरीब और जरूरतमंद लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवा प्रदान की जाती है. इतना ही नहीं इस योजना के तहत लोगों को कई सारे लिस्टेड हॉस्पिटल में 5 लाख रुपये तक के फ्री इलाज की सुविधा का भी लाभ ले सकते हैं. अगर आप इस योजना के पात्र हैं, तो इसका लाभ अवश्य उठाएं.
अगर आप आयुष्मान योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो अपनी पात्रता को आयुष्मान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं जहां पर वो एक फॉर्म में आपसे डिटेल्स लेगा और सब भरने के बाद आपकी पात्रता की जानकारी दे देगा. आमतौर पर इस योजना का लाभ आदिवासी, एससी/एसटी, दान या भीख मांगने वाले व्यक्ति, मजदूर और ऐसे व्यक्ति ले सकते हैं जिनके पास रहने को घर नहीं होता है.
स्टेप 1: सबसे पहले यह पता करें कि क्या आप इस योजना के पात्र हैं या नहीं. इसके लिए आप अपने राज्य के सरकारी स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट पर जा सकते हैं या फिर अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्र में जाकर पूछ सकते हैं.
स्टेप 2: यदि आप पात्र हैं, तो आपको अपना आयुष्मान कार्ड बनवाना होगा. आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC), लोक सेवा केंद्र (LPS) या यूटीआई-आईटीएसएल केंद्र पर जा सकते हैं. इन केंद्रों पर आपको अपना आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र (PPF) और एक पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, सरकारी पहचान पत्र) साथ ले जाना होगा.
स्टेप 3: आयुष्मान कार्ड बन जाने के बाद, आप किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल में जाकर निःशुल्क इलाज करा सकते हैं. सूचीबद्ध अस्पतालों की सूची आप अपने राज्य के सरकारी स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट पर देख सकते हैं.
स्टेप 4: जब आप अस्पताल में जाएं, तो अपना आयुष्मान कार्ड दिखाएं. अस्पताल आपको एक फॉर्म भरने के लिए देगा. इस फॉर्म में आपको अपनी बीमारी और इलाज की जानकारी देनी होगी.
स्टेप 5: फॉर्म भरने के बाद, अस्पताल आपका इलाज शुरू कर देगा. इलाज के खर्च का भुगतान सरकार करेगी