हर महीने मिलेगी 300 यूनिट फ्री बिजली, ऐसे करें मिनटों में अप्लाई

मोदी सरकार ने पीएम सूर्यघर योजना शुरू की है जिसके तहत करीब 1 करोड़ घरों में फ्री बिजली पहुंचाई जाएगी. इस योजना की सबसे खास बात यह है कि इसमें हर महीने लोगों को 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी. अगर आपको अभी तक ये नहीं पता है कि इस योजना के लिए अप्लाई कैसे करना है, तो चलिए आपको इसका पूरा प्रोसेस बता देते हैं.

इस तरह करें फ्री बिजली के लिए रजिस्टर: 

  • सबसे पहले आपको https://pmsuryaghar.gov.in पर जाना होगा.
  • यहं पर Apply For Rooftop Solar का विकल्प चुनना होगा.
  • इसके बाद स्टेट और बिजली देने वाली कंपनी को सेलेक्ट करें. इसके बाद आपको कुछ डिटेल्स भरनी होंगी. इसमें कस्टमर नंबर, फोन नंबर और ईमेल आईडी डालना होगा.
  • फिर कंज्यूमर नंबर और फोन नंबर डालकर लॉगइन करना होगा.
  • अब एक फॉर्म ओपन हो जाएगा. इसमें सभी डिटेल्स भरें और सोलर पैनल के लिए अप्लाई करें.
  • अब आपको फीजिबिलिटी अप्रूवल का इंतजार करना होगा. जैसे ही आपको अप्रूवल मिल जाएगा तो आपको DISCOM के साथ जो भी वेंडर रजिस्टर्ड हैं उनके जरिए प्लांट इंस्टॉल कराना होगा.
  • इंस्टॉलेशन पूरा होने के बाद प्लांट डिटेल्स को सबमिट करें और नेट मीटर के लिए अप्लाई करें.
  • नेट मीटर इंस्टॉलेशन और DISCOM से इंस्टॉलेशन के बाद इस पोर्टल से कमिशनिंग सर्टिफिकेट जनरेट हो जाएगा.
  • जैसे ही आपको कमिशनिंग रिपोर्ट मिल जाएगी तो आपको पोर्टल पर कैंसिल चेक और बैंक अकाउंट डिटेल्स सबमिट करनी होंगी.
  • इसके बाद 30 दिन के अंदर आपके बैंक अकाउंट में सबसिडी आ जाएगी.
  • बता दें कि मोदी सरकार इस योजना के जरिए आपके बैंक अकाउंट में ही सब्सिडी भेजी जाएगी.

कैसे होता है कैलक्यूलेशन:
कैलक्यूलेटर के हिसाब से अगर आप रूफटॉप एरिया 1350 स्क्वायर फीट है तो आपकी प्रोजेक्ट कॉस्ट करीब 47,000 रुपये होगी. इसमें आपको 18000 रुपये की सब्सिडी मिल जाएगी. इसमें आपका शेयर 29,000 रुपये होगा. हर दिन 4.32 kWh और हर साल 1576 kWh बिजली जनरेट होगी. इससे हर दिन का 12.96 रुपये और साल में 4730 रुपये की बचत होगी. इसका पेबैक समय 5.95 साल है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles