नई बाइक्स के साथ ही पुरानी बाइक्स का भी बाजार काफी तेजी से ग्रोथ कर रहा है। लेकिन अक्सर देखने में आता है कि लोग पुरानी बाइक खरीद तो लाते हैं लेकिन कुछ दिन बाद बाइक में खराबी आने लगती है और ज्यादातर मामलों में यह समस्या बाइक इंजन में ज्यादा देखने को मिलती है। यानी कम कीमत में खरीदी गई बाइक बाद में महंगी पड़ता हैं और लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं। तो ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स बता रहे हैं जिनकी मदद से आप एक बेहतर सेकंड हैंड बाइक खरीद सकते हैं।
किसी भी Used bike को खरीदने से पहले उसका पिछला सर्विस रिकॉर्ड जरूर चेक करें ताकि आपको इस बात का पता चल जाएगा कि बाइक की सर्विस कब और कितनी बार हुई है। इसके अलावा बाइक को ठीक से देख लें कहीं कोई डेंट तो नहीं, इतना ही नहीं बाइक का कभी कोई एक्सीडेंट हुआ है या नहीं यह भी जांचें।
जिस बाइक को आप खरीदने जा रहे हैं, उसे राइड करके भी देखें, क्योंकि चलाने से बाइक की काफी कमियों के बारे में आपको जानकारी मिल सकती है। नहीं है। इसके अलावा बाइक के टायर्स को भी देखें, अगर टायर्स घिस गये हो तो इस बारे में सेलर से बात करें। संभव हो तो डील करने से पहले अपने किसी जानकार या मैकेनिक को भी बाइक दिखा दें, क्योंकि मैकेनिक, बाइक को देखकर और उसे स्टार्ट करके आपको बता देगा कि यह खरीदने लायक है या नहीं।