आपके पैसे भी गलती से हो गए है ट्रांसफर, तो ऐसे वापस लाए अपने बैंक अकाउंट में

अक्सर देखने को मिल जाता है कि किसी न किसी के अकाउंट में से पैसे निकल जाते हैं। आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक की ही रिपोर्ट को मानें तो 2017-18 में ऐसे कुल 2,069 मामले सामने आए हैं। यदि कभी आपके साथ ऐसा हो जाए तो आपको हम कुछ तरीके बाते जा रहे है जिससे आप इनको वापस अपने ही अकाउंट में ले सकते हैं।

क्या है नियम

भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक यदि आपके साथ फ्रॉड हो गया हो तो आप बैंक को तीन दिन के अंदर बैंक को इसके बारे में जानकारी दें। फिर बैंक इसकी जांच करेंगा। यदि आपके खाते में से पैसे आपकी गलती से किसी के खाते में ट्रांसफर हुए हैं या किसी ने आपके साथ धोखाधड़ी की है, तो बैंक आपके पूरे पैसे की भरपाई करेगा। मगर आपको बता दें कि इसकी भी कुछ शर्तें होगी।

शर्तें कुछ इस प्रकार की है सबसे पहले आपको अपने कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग और खाते को फोन करके बंद कराएं। फिर आप इस मामले को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराएं। फिर वो एफआईआर कॉपी बैंक में दिखाए।
पुलिस रिपोर्ट के आधार पर बैंक खाते से निकले पैसे की जांच करेगा। जब ये पता चला जाएगा कि हां आपके साथ फ्रॉड हुआ है, तो बैंक आपके पैसों की पूरी भरपाई करेंगा। इसके साथ ही बता दें कि यदि आपकी गलती के कारण पैसे कहीं ट्रांसफर हुए हैं तो ये बैंक पर पूरी तरह से निर्भर करता है कि वह आपको पैसे देगा या नहीं।

Previous articleजानिए सिम कार्ड स्वैपिंग के बारे में, इस तरह से होते है आपके अकाउंट्स खाली
Next articleआपकी हर परेशानी को दूर कर देगी अजय देवगन की फिल्म ‘टोटल धमाल’, जानिए कैसे