सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ Look Between Alphabets on Your Keyboard, जानें क्या है यह?

सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ Look Between Alphabets on Your Keyboard, जानें क्या है?

हर रोज सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ ट्रेंड चलता रहता है। इसी कड़ी में बीते कुछ दिनों से Look Between Alphabets on Your Keyboard ट्रेंड कर रहा है। अब आप सोच रहे होंगे कि ये क्या है? हम आपको इसके बारे में बताते हैं।

बता दें कि Look Between Alphabets on Your Keyboard अपनी बात कहने का एक अनोखा तरीका है जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। यह इतनी तेजी से ट्रेंड कर रहा है कि गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड से लेकर बीजेपी तक ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर Look Between Alphabets on Your Keyboard से जुड़े पोस्ट किए हैं। इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस का भी Look Between Alphabets on Your Keyboard संबंधी पोस्ट बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।

बीजेपी ने एक्स पर पोस्ट किया, क्या आप जानना चाहते हैं विकसित भारत के लिए कौन वोट करने जा रहा है? अपने कीबोर्ड में U और O के बीच का अक्षर पढ़ें। अब यू और ओ के बीच आता है आई। अब आपको इसका मतलब समझ आ गया होगा कि बीजेपी कहना चाहती है कि विकसित भारत के लिए आप वोट डालने जा रहे हैं। इसी तरह बीजेपी ने एक के बाद एक कई पोस्ट डाले।

इसे ही दिल्ली पुलिस ने पोस्ट किया अगर आप गाड़ी चलाते समय अपने कीबोर्ड पर देखेंगे तो आपको चालान के साथ Q और R के बीच वाली चीज मिलेगी। कीबोर्ड पर Q और R के बीच में आता है W और E यानी WE इसका मतलब पुलिस कहना चाहती है कि हम आपको चलान के साथ मिलेंगे।

Previous articleबिहार में प्रधान शिक्षक पद पर 6,000 से उम्मीदवारों की भर्ती , जून में आयोजित की जाएगी परीक्षा
Next article‘संपत्ति वितरण’ विवाद को लेकर पीएम के तंज पर राहुल गांधी, कहा-‘मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा…’