ऋतिक रोशन ने पिता को लेकर किया इमोशनल ट्वीट, पीएम ने की सलामती की दुआ

ऋतिक रोशन अपने पिता और निर्मात-निर्देशक राकेश रोशन को लेकर मंगलवार एक इमोशनल संदेश सोशल मीडिया पर डाला और बताया कि उनके पिता को गले का कैंसर हुआ है और आज उनकी पहली सर्जरी है. ऋतिक के इस ट्वीट बाद उनके पिता के अच्छे स्वस्थ के लिए फैंस प्रार्थना कर रहे हैं.

ऋतिक का इमोशनल ट्वीट

निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन कैंसर से जूझ रहे हैं और अपना इलाज करा रहे हैं. ऋतिक रोशन ने अपने
पिता के साथ सोशल मीडिया ट्वीटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि उनके पिता
राकेश रोशन को गले का कैंसर हुआ है और आज उनकी पहली सर्जरी है. ऋतिक ने लिखा बतौर परिवार
हम खुशनसीब हैं कि हमें उनके जैसा मार्ग दर्शक मिला है. बॉलीवुड और रोशन परिवार के लिए यह
काफी दुखद है.

ऋतिक रोशन साल 2018 के सबसे हैंडसम अभिनेताओं की लिस्ट में टॉप पर पहुंचे

ऋतिक ने ट्वीट में लिखा, ‘मैंने आज सुबह पापा से एक तस्वीर के लिए पूछा…मुझे पता था कि वो
सर्जरी के दिन भी जिम मिस नहीं करेंगे. वही सबसे मजबूत इंसान हैं. कुछ हफ्ते पहले गले में कैंसर के
प्रारंभिक चरण की पुष्टि हुई है… लेकिन वह आज भी ऊर्जा से भरपूर हैं और लड़ाई के लिए आगे बढ़ रहे
हैं. एक परिवार के तौर पर हम सौभाग्यशाली हैं…लव यू डैड..’

अभिनेता कादर खान के निधन के बाद उनके बेटे सरफराज का वीडियो हुआ वायरल

पीएम ने की सलामती की दुआ

ऋतिक रोशन के ट्वीट के बाद जहां एक ओर फैंस उनके पिता के सलामती की दुआ कर रहे है, तो
दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर लिखा, ‘डियर ऋतिक, श्री राकेश रोशन जी के अच्छे
स्वास्थ्य की कामना करता हूं. वे फाइटर हैं. मुझे भरोसा है कि वे साहस के साथ इस चुनौती का सामना
करेंगे.’

प्रधानमंत्री के ट्वीट के बाद ऋतिक रोशन ने ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए लिखा कि
कि आप सभी की दुआओं से उनके पिता का ऑपरेशन अच्छी तरह से सफल हुआ.

सुपुर्द-ए-खाक हुए कादर खान, सबने नम आंखों से दी आखिरी विदाई

कैंसर की जंग जीत भारत लौंटी बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे

कृष 4 की शुरुआत

बॉलीवुड और रोशन परिवार के लिए ये एक दुखद क्षण है. राकेश रोशन बॉलीवुड के सबसे सफल निर्माता- निर्देशकों में शामिल हैं. राकेश रोशन के गले के कैंसर की वजह से उनकी आने वाली फिल्में भी लटक सकती है. कृष फिल्म की सीरीज में जल्द ही वे ऋतिक के साथ कृष 4 की तैयारी भी शुरु करने वाले थे.

लेकिन कृष की तैयारी में थोड़ी देर हो सकती है. बॉलीवुड में इससे पहले सोनाली बेंद्रे को भी कैंसर और
इरफान खान को न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर से जूझना पड़ रहा है और लगातार इलाज जारी है. फैंस और
चाहने वाले इनके जल्द से जल्द स्वास्थ होने की पार्थना कर रहे हैं.

Previous articleBirthday Special- जानिए क्यूं फराह खान और शाहरुख के रिश्ते में आ गई थी दरार
Next articleजनरल कोटा: लोकसभा के बाद राज्यसभा का इम्तिहान पास कर पाएगी मोदी सरकार? समझिए राज्यसभा का गणित