अभिनेता कादर खान के निधन के बाद उनके बेटे सरफराज का वीडियो हुआ वायरल

हाल में ही बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता कादर खान का निधन हो गया. बता दें कि कादर नाथ एक अच्छे अभिनेता के साथ ही एक बहुत अच्छे लेखक भी थे उन्होंने अपने जीवन काल में बहुत सी सुपरहिट फिल्मों में काम किया और उनके निधन से पूरा बॉलीवुड दुखी है.

कादर खान के निधन के बाद उनके बेटे सरफराज का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो इमोशनल दिख रहे हैं और अपने पिता के बारे में बता रहे हैं.

मेरे वालिद साहब बहुत पैसे वाले थे

सरफराज वीडियो में कह रहे हैं कि मेरे वालिद साहब बहुत पैसे वाले थे लेकिन असल जिंदगी में वो फकीर की तरह रहते थे. उनको चीजों का ज्यादा शौक नहीं था लेकिन हां, वो हमेशा सबकी मदद करते थे और हमेशा कहते थी कि बेटा सबको साथ लेकर चलो. हमें लाइफ में हमेशा एक पुल की तरह होना चाहिए. सभी को साथ लेकर चलना है. साथ ही सरफराज ने कहा कि  ‘मेरी कोशिश है कि जो इज्जत और मोहब्बत पापा छोड़कर गए हैं उसे अगर मैं बढ़ा न सकूं तो घटाऊं भी नहीं.

ये भी पढ़ें- Birthday special: इस उम्र में सिंगर ए आर रहमान सोच रहे थे खुदकुशी के बारे में

सरफराज ने यह भी कहा कि ‘वो इतने अच्छे थे कि आज सब उनके जाने से दुखी हैं और रो रहे हैं और उनके पास डेविड धवन, शक्ति कपूर, गोविंदा का फोन भी आया था, वो सब भी बहुत दुखी थे और रो रहे थे.’

आपको बता दें कि सरफराज ने अपने पिता से आखिरी मुलाकात पर कहा, ‘वो बस सिर पर हाथ रखते थे और गाल पर चूमते थे. आखिरी वक्त पर जब मैं उनसे मिला तो मैंने पापा की तरफ अपना गाल बढ़ाया. वो मुझे हमेशा की तरह चूमने के लिए आगे आए, लेकिन वो चूम नहीं पाए. ये कहते ही सरफराज खुद को संभाल नहीं पाए और जोर से रोने लगे.’

ये भी पढ़ें- रक्षा मंत्री ने सार्वजनिक किए दस्तावेज, फिर मांगा राहुल का इस्तीफा

काबुल में जन्में थे कादर खान

बता दें कादर खान का जन्म काबुल में हुआ था और अभिनेता बनने से पहले उन्होंने रणधीर कपूर, जया बच्चन की फिल्म ‘जवानी दीवानी के लिए संवाद लिखे थे. उन्होंने 250 से अधिक फिल्मों के लिए संवाद लिखे फिर बाद में कादर खान ने 1973 में राजेश खन्ना के साथ फिल्म दाग से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. उसके बाद वह 300 से अधिक फिल्मों में नजर आए.

Previous articleरक्षा मंत्री ने सार्वजनिक किए दस्तावेज, फिर मांगा राहुल का इस्तीफा
Next article72 साल बाद इतिहास रचने के लिए तैयार भारतीय क्रिकेट टीम